NewDelhi : म्यांमार और थाईलैंड में आज शुक्रवार को आये भीषण भूकंप से तबाही मच गयी. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही. खबर है कि भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा. भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर बना एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया. जानकारी के अनुसार चीन और ताइवान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.
A strong earthquake struck central Myanmar, earthquake monitoring services said, which affected Bangkok as well with hundreds of people pouring out of buildings in the Thai capital in panic after the tremors https://t.co/XNMSv6pOp9 pic.twitter.com/Q3VTPiWd4O
— Reuters (@Reuters) March 28, 2025
Myanmar Earthquake Live: Buildings shook in neighboring Bangkok and hundreds of people rushed out in panic after a strong earthquake struck central Myanmar. Follow our live coverage here ➡️ https://t.co/WSvHWFhXhv
— Reuters (@Reuters) March 28, 2025
Concerned by the situation in the wake of the Earthquake in Myanmar and Thailand. Praying for the safety and wellbeing of everyone. India stands ready to offer all possible assistance. In this regard, asked our authorities to be on standby. Also asked the MEA to remain in touch…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2025
मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका
7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद 6.4 तीव्रता के आफ्टरशॉक से त्राहिमाम मच गया है. इस आपदा में अब तक 144 लोगों की मौत होने और 732 लोग घायल होने की सूचना है. मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. यह जानकारी म्यांमार की सैन्य सरकार (जुंटा) के प्रमुख ने दी. भूकंप से कई भवन पुल और ऐतिहासिक इमारतें धराशायी हो गयी है. कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. बता दें कि म्यांमार की सत्तारूढ़ सैन्य सरकार (जुंटा) ने 6 राज्यों में आपातकाल लागू कर दिया है और अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है,
शहर के कई मंदिर और बौद्ध स्थल ध्वस्त हो गये : म्यांमार के मांडलेय शहर में भूकंप से भारी तबाही की खबर है. शहर के कई मंदिर और बौद्ध स्थल ध्वस्त हो गये हैं.थाईलैंड और म्यांमार के कई शहरों में इमारतें ढह गयी हैं. बैंकॉक में टावर जमींदोज हो गया है. दर्जनों लोग लापता हैं. हजारों लोगों के मरने की आशंका है. थाईलैंड के एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द कर दी गयी है.
थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी लगा दी है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें गगनचुंबी इमारतों को भूकंप के झटकों की वजह से हिलते देखा जा सकता है. कई इमारतें झुक गयी हैं.
बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके लगे : बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके लगे. यहां रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 रही. ढाका और चटगांव सहित बांग्लादेश के कई शहरों में भूकंप आया है.. हालांकि यहां अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मेघालय के गारो हिल्स में भी 4.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.
पीएम मोदी ने भूकंप के बाद की स्थिति पर चिंता जताई
प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप बाद की स्थिति पर चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं. कहा कि भारत हरसंभव सहायता के लिए तैयार है. हमने इस संबंध में प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में हैं
इसे भी पढ़ें : अलविदा जुमा, यूपी प्रशासन अलर्ट, संभल में पुलिस का फ्लैग मार्च, ड्रोन से निगरानी