Ranchi : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश कुमार को बेल देने से रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने इनकार कर दिया है. निवेश पर आरोप है कि वह दिनेश गोप का फंड मैनेज करता था और पीएलएफआई द्वारा लेवी के रूप में वसूली गयी राशि को अलग-अलग जगह इन्वेस्ट करने में मदद करता था. निवेश ने दिनेश गोप को खिलौने वाले हथियार दिखाकर उससे ठगी की थी. जांच में यह बात भी सामने आयी थी कि धुर्वा के निवेश कुमार ने PLFI को विदेशी हथियार दिलाने के के नाम पर लाखों रुपये ठगे. उसने वीडियो कॉल के माध्यम से दिनेश गोप को नकली विदेशी हथियारों की तस्वीर दिखायी थी. उसे यह कर पैसे ठगे थे कि उसके पास अत्याधुनिक हथियार है. फिलहाल निवेश न्यायिक हिरासत में है.