Jamtada:प्रवर्त्तन निदेशालय रांची की चार सदस्यीय टीम ने गुरूवार को साइबर अपराधियों के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए बंधन बैंक समेत कई अन्य बैंक पहुंचकर अहम जानकारी हासिल की. इस दौरान ऐसे साइबर अपराधियों के बैंक खाता को खंगाला जा रहा है जिन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एक करोड़ रूपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति जुटाई है. इन साइबर अपराधियों के चल-अचल संपत्ति की जानकारी खंगालने में प्रवर्त्तन निदेशालय की टीम जुट गयी है.
11 बैंक शाखाओं में ED ने खंगाले कागजात
जिसके तहत बुधवार व गुरूवार (दो दिनों तक) प्रवर्त्तन निदेशालय के सहायक निदेशक अमित कुमार व उनकी टीम ने एक्सिस बैंक,बैंक ऑफ बडौदा,बंधन बैंक,आईसीआईसीआई समेत अन्य बैंक की शाखा में पहुंचकर साइबर अपराधियों के बैंक खाते से हुई लेन-देन की जानकारी ली. इस दौरान करीब 11 बैंक की शाखाओं मे ईडी की टीम ने दस्तक दी.
इसे भी पढ़ें- ED ने पूर्व IAS बाबूलाल अग्रवाल की 28 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
इन साइबर अपराधियों पर दर्ज हैं केस
गौरतलब है कि साल 2018 में प्रवर्त्तन निदेशालय की टीम ने जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव के रहने वाले प्रदीप मंडल,पिंटू मंडल,विशु मंडल,मुकेश मंडल, लटैया गांव के गणपति मंडल एवं प्रकाश मंडल के घर छापेमारी की थी. इन साइबर अपराधियों के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है. जिसके विरूद्ध साइबर अपराध से संबंधित नारायणपुर थाना कांड संख्या 207/15 दर्ज है. प्रवर्त्तन निदेशालय की टीम उक्त साइबर अपराधियों के अलावे उनके परिजन संतोष मंडल व गणेश मंडल के नाम पर बैंक से हुए लेन-देन को खंगाल रही है.
इसे भी देखें-