Ranchi : राजधानी रांची में सोमवार को हजरत मोहम्मद पैंगबर साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मेन रोड में जुलूस निकाला. लोग पारंपरिक वेश-भूषा में जुलूस में शामिल हुए. अपने हाथों में चांद-तारे जड़े हरे रंग का झंडा लहराते चल रहे थे. बारिश के बावजूद लोगों का उल्लास कम नहीं हुआ और पानी में भीग कर जश्न मनाया. सामाजिक संस्थाओं ने मेन रोड में दर्जनों स्थानों पर स्टेज बनाया था, जहां जुलूस से शामिल लोगों के बीच पानी, शरबत, कोल्ड ड्रिंक्स, चना, फल, खजूर आदि बांटा जा रहा था. सभी जुलूस डोरंडा में दरगाह पहुंचे. वहां लोगों दरगाह में चादरपोशी भी की. दरगाह से लोगों ने दुआ मांगी, मन्नत मांगी गयी.
सुन्नी बरेलवी सेट्रल कमेटी ने सभी जुलूस का भव्य तरीके से स्वागत किया. जुलूस में शामिल लोगों को पगड़ी पहनायी. सेंट्रल कमेटी की ओर से विशाल पंडाल का निर्माण किया गया था, जहां से मौलाना जुलूस में शामिल लोगों को प्रोत्साहित कर रहे थे. उन्हें ईद मिलादुन्नबी के बारे बताया गया. इस अवसर पर सदर नूरनामा कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद कलाम वारसी ने कहा कि सभी धर्मों से मिलकर रहें. किसी के बहकावे में न आएं. सभी समाज के लोगों के साथ भाईचारे के साथ रहें.
सेंट्रल कमेटी ने की लंगर की व्यवस्था
जुलूस में शामिल लोगों ने दरगाह में दुआ पढ़ी, मन्नत मांगी. सेंट्रल कमेटी की तरफ से लंगर, खजूर, पानी, मिल्क शेक, केले का वितरण किया गया. मौके पर मौलाना कुदुबुद्दीन रिजवी, मौलाना ताजुद्दीन मुहम्मद वसीम समेत समेत रांची जिला उलेमा शामिल हुए.
शारजाह क्लब ने जुलूस का किया स्वागत
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के मौके पर शारजाह क्लब ने जुलूस में आए लोगों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. राजसभा सांसद डॉ महुआ माजी ,कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव राजेश सिन्हा, सन्नी का भी जोरदार तरीके से स्वागत किया. लोगों को खजूर और पानी का वितरण किया. मौके पर मोहम्मद इनायतउल्लाह, जसिम हसन, इमरान भाई, अफान फैजी, इज़माम अंसारी, मोहम्मद हबिबउल्लाह,समीउल्लाह,, गुड्डु भाई, नसीम भाई, समीर भाई आदि उपस्थिति थे. मेन रोड में पठान तंजीम के सामाजिक कार्यकर्ता इमरान सदर वसीम खान, महासचिव सज्जाद खान, सह सचिव रिजवान खान, सज्जाद बब्लु, समसूल खान समेत अन्य लोगों की तरफ से जुलूस में शामिल कमेटी को जुलुस में शामिल होने के लिए मेडल औऱ पगड़ी का वितरण किया.
जुलूस में ये हुए शामिल
एसडीएम उत्कर्ष कुमार , लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक , नगर डीएसपी के वी रमन ,कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला जामा मस्जिद के इमाम ओ खतीब मौलाना मंजूर हसन बरकाती, झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी, महासचिव परवेज कुरैशी, उपाध्यक्ष अफरोज लड्डन, हाफीज़ शाहिद रज़ा, वरीष्ठ सदस्य नौशाद कुरैशी,अवेश कुरैशी मुन्ना, आदिल कुरैशी, अफताब कुरैशी, तजमुल राजू कुरैशी,सोनू, सद्दाम मिठ्ठू, तंजीम, बारिक कुरैशी, बब्लू कुरैशी, युनूस, नसीरुद्दीन कुरैशी, सामु, जुल्फी ,सिकंदर, बशीर, सब्बीर, नइमुद्दीन ,अजहरुद्दीन, कमरान, दानिश, उरुब सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
यह भी पढ़ें : परिवर्तन यात्रा में गिनाएंगे सरकार के 5 साल का हिसाब : बाबूलाल मरांडी
[wpse_comments_template]