Bokaro : बोकारो में सोमवार को पैंगबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी उल्लास के साथ मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने बारिश के बीच गाजेबाजे के साथ उत्साह से जुलूस निकाला. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. चौक-चाराहों व जुलूस के मार्ग में पुलिस बल तैनात रहे. ड्रोन कैमरों से जुलूस की निगरानी की जा रही थी. जुलूस सेक्टर 9, सिवनडीह, आजाद नगर से निकल कर नया मोड़ बिरसा चौक पहुंचा. झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं.समुदाय के लोगों ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म आज ही के दिन हुआ था. उन्होंने धरती पर अमन-चैन व भाईचारे का पैगाम दिया था. उनके सम्मान में हर साल यह पर्व मनाया जाता है. सेक्टर 9 व सिवनडीह में सुबह में मदरसों के बच्चों का जुटान हुआ. इसके बाद एनएच तक विशाल जुलूस निकाला गया, जो उकरीद तक गया. जुलूस में शामिल लोग नबी की शान में नारेबाजी करते चल रहे थे. जुलूस नयामोड बिरसा चौक पहुंचा, जहां उत्तरी क्षेत्र के गांवों के जुलूस का मिलान हुआ. इसके बाद जुलूस मजारशरीफ पहुंचा. सुरक्षा व्यवस्था में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी लगे हुए थे.
यह भी पढ़ें : रांची: बारिश ने रोकी दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण की रफ्तार
Leave a Reply