Garhwa: झारखंड सरकार ने पूरे राज्य के सभी गरीब बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ कर दी है. इसके तहत गढ़वा के लगभग दो लाख उपभोक्ताओं का करीब 90.5 करोड रुपए का बिजली बिल माफ कर दिया गया है. अब गरीब उपभोक्ताओं को बिजली का बकाया बिल एक रुपए भी नहीं भरना पड़ेगा. उपभोक्ताओं ने सरकार के इस फैसले से काफी राहत की सांस ली है. जानकारी देते हुए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि झारखंड के संवेदनशील हेमंत सरकार ने गढ़वा सहित झारखंड के लाखों ग़रीब उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ़ कर दिया है. उन्होंने बताया कि सिर्फ़ गढ़वा ज़िले में एक लाख 82 हज़ार 929 उपभोक्ताओं की 90 करोड़ 39 लाख 86 हज़ार रुपए बिजली बिल माफ़ की गई है.
ठाकुर ने कहा कि इसके तहत गढ़वा वन डिवीजन में कुल एक लाख 28 हजार 516 उपभोक्ताओं का 65 करोड़ 78 लाख 80 रुपए तथा गढ़वा टू डिविजन में 54413 उपभोक्ताओं का 24 करोड़ 61लाख छह हजार रूपए माफ किया गया है. मंत्री ठाकुर ने कहा कि जल्द ही सभी लाभुकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे. ताकि भविष्य में कोई भी इन्हें राशि भुगतान करने के लिए मजबूर न कर सके. यह सरकार गरीब गुरबों की सरकार है. उनके हितों व अधिकारों के लिए काम करती है. इसे हमें बनाए रखना है. मंत्री ने कहा कि झारखंड वासियों का बिजली बिल माफ और विरोधी साफ हो गए हैं. साथ ही झारखंड सरकार ने गरीब किसानों का दो लाख रुपए तक का लोन भी माफ कर दी है. जिससे लोन के बोझ तले दबे किसानों को भी बहुत बड़ी राहत मिली है. सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए बेहतर कार्य कर रही.
दूसरी ओर गढ़वा एवं रंका प्रखंड के 200 से अधिक महिला-पुरूषों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. सोमवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर रंका प्रखंड के विभिन्न गावों के 100 से अधिक लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. जबकि गढ़वा प्रखंड अंतर्गत तिलदाग पंचायत के 100 से अधिक महिलाएं झामुमो में शामिल हो गई. मंत्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया. पार्टी में शामिल होने वालों में रंका प्रखंड के बाहाहारा गांव के फूलचंद प्रसाद, राजेश प्रसाद, मथुरा साव, उत्तम साव, नारायण यादव, धनंजय यादव, सुनील साव, मदन साव, सिरोई खूर्द पंचायत के ग्राम उंचरी हरिजन टोला के अरविंद राम, नंदकिशोर राम, लालदेव राम, सामदेव राम, शिव कुमार राम थे.
इसके अलावा एस कुमार राम, सत्येंद्र राम, उपेंद्र राम, धर्मदेव राम, मदन कुमार, भरत कुमार, सोनदाग पंचायत के हुरदाग गांव के सूर्यदेव राम, मंजरी देवी, प्रभा देवी, पुष्पा देवी, भोला राम, पाल्हे गांव के लोकनाथ राम, मो. शाहिद अंसारी, कमला देवी, गढ़वा प्रखंड के तिलदाग से कविता देवी, ममता देवी, चांदनी देवी, रिंकी देवी, मनिता देवी, दुलारी देवी, सुनीता देवी, शांति देवी, मीना देवी, जमीला बीबी, तैबुन बीबी, कमरून बीबी, नुरैशा बीबी सहित 200 से अधिक लोगों का नाम शामिल है. मौके पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी माता, बहनों, बुजुर्ग, युवाओ का हार्दिक स्वागत है. आप सभी को पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी. सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दें. साथ ही जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायोग करें.
पार्टी में शामिल होने वाले ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री ठाकुर के नेतृत्व में गढ़वा की तस्वीर बदल गई है. इन्होंने जिस तरह से पूरे गढ़वा में ऐतिहासिक विकास कार्य किया है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. इनके विकास कार्यों से प्रभावित होकर ही सभी लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, चंदा देवी, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – अमेरिका : तूफान हेलेन का कहर, 93 लोगों की मौत, लाखों लोग बिना बिजली रहने को विवश
Leave a Reply