Search

राजधानी में रसूखदारों पर करोड़ों बकाया है बिजली बिल, फिर भी आम उपभोक्ताओं का कट रहा कनेक्शन

Amit Singh Ranchi : राजधानी रांची में बिजली बिल वसूली का अभियान चलाया जा रहा है. शहर में 25000 से ज्यादा उपभोक्ताओं पर 20 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है. बिजली बिल वसूली के लिए विभाग की ओर से अभियंताओं की 105 टीमें बनायी गयी है. ये टीमें घर-घर जाकर लोगों से बकाये की मांग करती हैं. बकाया नहीं जमा करने पर उनके कनेक्शन काट देती है. टीम की ओर से रोजाना दर्जनों छोटे बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. मगर बड़े बकायेदारों से वसूली में टीम अक्षम है. प्रत्येक टीम में जूनियर इंजीनियर, लाइनमैन के अलावा 4 कर्मचारी रखे गये हैं. बिजली विभाग की ओर से तैयार बकायेदारों की सूची में शहर के कई गणमान्य भी शामिल हैं. डोरंडा सब डिविजन की ओर से तैयार बकायेदारों की सूची में सबसे बड़े बकायेदार झारखंड के डीजीपी हैं. इनपर डोरंडा स्थित रानीकोठी के नाम पर सबसे ज्यादा 63 लाख 55 हजार रुपये बकाया है. उसी सूची में हाईकोर्ट, पेयजल विभाग, वन विभाग, हाईकोर्ट आवास, रजिस्ट्रार सहित कई वीवीआइपी के आवास भी शामिल हैं. जिनपर लाखों का बकाया है. इंजीनियरों की वसूली टीम वीवीआइपी बकायेदारों के दरवाजे पर  जाने से कतरा रही है. इसे भी पढ़ें - तपोवन">https://lagatar.in/increased-water-in-tapovan-tunnel-is-a-cause-for-concern-rescue-operation-continues-with-the-help-of-drone-laser-imaging/25738/">तपोवन

सुरंग में पानी बढ़ना चिंता का सबब, ड्रोन-लेजर इमेजिंग की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं करने वालों का काटा जा रहा है कनेक्शन

रांची में 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल वाले बकायेदारों का कनेक्शन काटने का निर्देश बिजली विभाग ने दिया है. बकाया वसूली के लिए रांची के 6 डिवीजन में 105 टीम गठित किया गया है. विभाग की ओर से बार-बार नोटिस दिये जाने के बावजूद बिजली बिल नहीं जमा करने के बाद टीम कनेक्शन काट रही है. डाउनलोड करें "लगातार" एप, एक क्लिक पर पाएं ताजातरीन खबरें - https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news

8000 लोगों पर 10 हजार से ज्यादा बकाया

राजधानी में ऐसे 12 हजार से ज्यादा घर हैं, जिनका बिल बकाया है. इसमें 8000 से अधिक लोगों के पास 10,000 से अधिक बिजली बिल बकाया है. [caption id="attachment_25780" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/BILL-LIST.jpg"

alt="राजधानी में रसूखदारों पर करोड़ों बकाया है बिजली बिल, फिर भी आम उपभोक्ताओं का कट रहा कनेक्शन" width="600" height="400" /> बिजली बिल बकायेदारों की लिस्ट[/caption] बिजली विभाग इन बकायेदारों से संपर्क स्थापित कर वसूली के लिए दबाव बना रहा है. चलाये जा रहे वसूली अभियान के तहत बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया,तो इससे 66 करोड़ के लगभग राजस्व की वसूली हुई. इसे भी पढ़ें - मोदी">https://lagatar.in/modis-new-strategy-attack-theory/25737/">मोदी

की नई रणनीति- हमला थ्योरी 

बकाया वसूली के लिए हर डिवीजन में टीम का गठन

बिजली विभाग ने हर क्षेत्र के लिए टीम का गठन किया है. इन टीमों में 10 से 12 सदस्य हैं. . पहली टीम सेंट्रल डिवीजन में हरमू एवं अशोक नगर, दूसरे डिवीजन में आरएमसीएच-लालपुर, डोरंडा डिवीजन में एचइसी और बूटी पुराना इलाका शामिल हैं. . रांची पूर्वी डिवीजन में ओरमांझी टाटीसिलवे बुंडू में 10 सदस्य की टीम है. . पश्चिमी डिवीजन में रातू रोड और रातू चट्टी मांडर का हैं. इस क्षेत्र के लिए 12 सदस्य की टीम बनायी गयी है. . न्यू कैपिटल डिवीजन में अपर बाजार-कांके का इलाका शामिल है. इस इलाके में वसूली के लिए 8 सदस्य वाली टीम का गठन किया गया है. . रांची बिजली आपूर्ति क्षेत्र में रांची के अलावा खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा भी शामिल है. इन इलाकों में 10 डिवीजन हैं.

जानिए किसपर कितना है बकाया

 नाम        बकाया  
एचईसी 100 करोड  
डीजीपी झारखंड 63,55,628  
अस्सिटेंट इंजीनियर मैकेनिकल 41,35,381  
जैप-1, डोरंडा 28,23,112  
राजेंद्र चौक 21,42,723  
नॉर्थ आफिस पारा 19,68,927  
ए बाजार 14,61,628  
सेंट्रल स्कूल डोरंडा 10,09,965  
जज बंगला नंबर 38,71,617
हाईकोर्ट क्वाटर 6,79,474  
शंकर इंक्लेव 5,26,007
हाईकोर्ट डोरंडा 4,56,449  
एनिमल हसब्रेंड्री 2,25,658  
डोरंडा थाना 3,29,210  
एडवोकेट एसोसिएशन 4,56,449  
रजिस्टार जेनरल, हाईकोर्ट 4,21,508
आफसर इंचार्ज, डोरंडा थाना 3,29,210  
सचिव बंगला 3,24,478  
  इसे भी पढ़ें  - मोदी">https://lagatar.in/opinion-modi-government-container-corporation-of-india-and-adani-group-first-episode/25750/">मोदी

सरकार, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और अडानी ग्रुप- पहली कड़ी
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp