Hazaribagh: खतियानी परिवार की बैठक चौपारण प्रखंड में की गई. बैठक में सर्वसम्मति से 1932 का खतियान झारखंड में लागू करने, आधुनिक एवं रोजगार परख शिक्षा पर जोर, झारखंड की राजनीति में झारखंडियों काे विशेष स्थान देने पर विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव में खतियानी परिवार से प्रत्याशी उतारने, चौपारण बहेरा आश्रम में अवैध तरीके हड़पी जा रही जमीन पर आंदोलन करने, किसी बाहरी प्रत्याशी को अपना मत नहीं देने का निर्णय लिया गया. मौके पर मो हकीम, डॉ सीपी दांगी, अभयकांत मेहता, सौरभ सिन्हा, सूर्यदेव सिंह, अक्षय कुमार, प्रवीण सिंह, सुनील कुमार यादव, कैलाश ठाकुर, सुबोध कुमार, मुनेश्वर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – युवाओं को ठगने वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया : बाबूलाल
Leave a Reply