Ranchi: झारखंड में कहीं भी वाहन से जाने के लिए रविवार से ई-पास लेने की जरूरत होगी. सरकार की तरफ से इस बाबत निर्देश जारी किया जा चुका है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि क्या राज्य में ऐसा करना संभव है. क्या सुबह सब्जी और दूध लाने के पहले ई-पास बनाना इतना आसान होगा. ऐसा नहीं है कि अपने जिले से बाहर जाने के लिए ई-पास की जरूरत होगी. आप अगर अपने जिले में ही किसी काम से निकलते हैं, तो आपको ई-पास बनाने की जरूरत होगी. जितनी बार अपना वाहन लेकर बाहर निकलेंगे, उतनी बार ई-पास बनाने की जरूरत होगी. हालांकि आपदा विभाग की तरफ से यह सफाई दी जा रही है कि ऐसा संभव है. वहीं सरकार के इस फैसले के बाद आम लोगों के बीच यह चर्चा हो रही है कि क्या हर काम के लिए ई-पास लोग बनवा पाएंगे.
जानिए किन्हे ई-पास की है जरूरत
-झारखंड राज्य से बाहर जाने के लिए ई-पास बनाने की जरूरत होगी.
-जिले से बाहर जाने के लिए भी ई-पास की जरूरत होगी.
-जिला के अंदर भी अपने वाहन से कहीं भी जाने के लिए ई-पास की जरूरत होगी.
-झारखंड राज्य में प्रवेश करने के लिए भी ई-पास की जरूरत होगी.
-पीडीएस डीलर, पेट्रोल पंप, सीएनजी और एलपीजी के के कर्मचारियों को ई-पास की जरूरत होगी.
– सब्जी, ग्रोसरी, अनाज, दूध, मिठाई दुकान, फल दुकान के लिए ई-पास की जरूरत होगी.
– होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा खोलने के लिए ई-पास की जरूरत होगी.
– ट्रांसपोर्टेशन सर्विस से जुड़े हुए कार्य करने वाले लोगों को ई-पास की जरूरत होगी.
– माइनिंग, कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रीज के कार्य से जुड़े हुए लोगों के लिए ई-पास की जरूरत होगी.
– निर्माण सामग्री के विक्रेताओं के लिए ई-पास की जरूरत होगी.
– कृषि आधारित दुकानों के लिए भी ई-पास की जरूरत होगी.
– गाड़ी सर्विसिंग दुकान के लिए ई-पास की जरूरत होगी.
– सरकारी नौकरी वालों के लिए भी ई-पास की जरूरत होगी.
– बिजली, पानी सप्लाई, नगर निगम के कर्मचारियों और टेलीकॉम सर्विस से जुड़े हुए लोगों के लिए ई-पास की जरूरत होगी.
– मीडिया, कुरियर और सिक्योरिटी सर्विसेज के लिए ई-पास की जरूरत होगी.
– शादी और श्राद्ध कार्यक्रम के लिए एक दिन का ई-पास बनाना होगा.
– हवाई और रेल यात्रा के लिए एक दिन का ई-पास बनाना होगा.