Rehan Ahmed
Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2024-25 के कार्यकारिणी समिति/क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव में परेश गट्टानी की टीम विजयी हुई है. कार्यकारणी की 21 सदस्य की टीम में एक निर्दलीय उम्मीदवार आस्था किरण ने भी जीत हासिल कर चैंबर में जगह बनाई है. परेश गट्टानी ने कहा कि रविवार की रात चैंबर के चुनाव का परिणाम क्लियर हुआ है. अगले दो दिनों में अपनी पूरी टीम का शपथ ग्रहण होगा. उसके बाद हम सभी मिल कर नये रूप में चैंबर को और गतिमान करेंगे. पूर्व के अनुभवी लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला है, उसे धरातल पर उतार कर व्यापारी जगत को आगे से आगे बढ़ाने की मेरी पूरी कोशिश होगी.
नई टीम युवाओं की टीम है : किशोर मंत्री
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि नई टीम युवाओं की टीम है, उन्हें कहने की जरूरत नहीं है. मेरा बस यही कहना है कि चैंबर के अधूरे कार्य को पूरा करें, विकास कार्य को गतिमान करें, व्यापारियों के हितों की रक्षा करें. युवा ऐसे भी जोश से भरे होते हैं, सारे युवाओं की मेहनत जब साथ जुटेगी, तो विकास का कार्य रुकेगा नहीं चारों ओर दिखेगा. चैंबर चुनाव समिति के चेयरमैन ललित केडिया ने कहा कि रविवार की रात की देर रात चुनाव के नतीजे सामने आये हैं. इस लिये शपथ ग्रहण मंगलवार एवं गुरुवार को तय किया गया है. 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति की गई. जिसमें परेश गट्टानी, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, डॉ अभिषेक रामधानी, ज्याेति कुमारी, मुकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, राहुल साबु, राम बागड़, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, सत्या पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, सुनील सरावगी, विकास विजयवर्गीय, विमल कुमार फोगला व आस्था किरण शमिल हैं.
इसे भी पढ़ें – मंगेश यादव के बाद अनुज सिंह का एनकाउंटर, अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ी, कहा… फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है
Leave a Reply