Ranchi: रांची में 16 दिसम्बर 2020 को झारखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अपराह्न 04:15 बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. संवाददाता सम्मेलन को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने संबोधित किया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, शमेशर आलम, डॉ एम तौसीफ, ज्योति सिंह मथारू, अमूल्य नीरज खलखो, रांची महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- Winter Food: जानें ठंड में तिल खाने के फायदे
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का प्रखंडवार धरना टांय-टांय फीस रहा. देशभर के किसान केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून का विरोध कर रहे हैं और भाजपा झारखंड में किसानों का ध्यान भटकाने के लिए धरना प्रदर्शन करने का ढोंग रच रही है. भारतीय जनता पार्टी महामारी के आड़ में ‘‘किसानों की आपदा’’ को मुट्ठी भर ‘‘पूंजीपतियों के अवसर’’ में बदले का प्रयास कर रही है. मोदी सरकार की साजिश को देश का अन्नदाता किसान व मजदूर कभी नहीं भूलेगा. भाजपा को किसान विरोध दुष्कृत्य का परिणाम भुगतना ही पड़ेगा और किसानों के आगे केन्द्र सरकार को घुटने टेकने ही पड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें- 17 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड, जानिए कोरोना से बचाव और मजबूत इम्युनिटी के उपाय
धान खरीदारी को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. उन्हें पता होना चाहिए कि रघुवर दास की सरकार में धान की खरीदारी जनवरी माह से होती थी और किसानों को भुगतान के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था. हमारी सरकार ने 50 प्रतिशत भुगतान तुरंत करने का निर्णय लिया है बाकि के पैसे भी अविलंब दिये जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- कच्छः किसानों की हर शंका का करेंगे समाधान, विपक्ष कर रहा गुमराह- PM
पूंजीपति मित्र अड़ानी-अंबानी के लिए सीएनटी/एसपीटी एक्ट को खत्म करने का प्रयास करनेवाले बीजेपी के लोग किसानों के जमीन को ओने-पौने दामों में सरकार द्वारा अधिग्रहण कर पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने वाले आज किसानों के हितैषी बनने की नौटंकी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सिंधु बॉर्डर पहुंचे रांची के अकबर भाई, किसानों के आंदोलन में हुए शामिल
राज्य में 39 लाख किसान हैं, जिसमें पिछले वर्ष 1.5 लाख किसानों ने अपने आप को धान खरीदारी के लिए रजिस्टर किया था. जिसमें 60 हजार किसानों ने ही धान बेचने का काम किया. इससे यह पता चलता है कि पिछली सरकार में किसानों की रूची नहीं होने के कारण किसान पैक्स तक नहीं पहुंचते थे. हमारी सरकार बनने से पहले 2.22 लाख टन खरीदारी की गई थी. हमारी सरकार बनते ही 3.79 लाख टन धान का क्रय किया. इस बार 4.50 लाख टन धान खरीदारी करने का लक्ष्य रखा है. पांच लाख टन से ज्यादा खरीद की उम्मीद है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव किसानों को लेकर संवेदनशील हैं और सभी किसानों के धान की खरीद पैक्स में ही न्यूनतम समर्थन मूल्य देकर खरीद की जाएगी. भाजपा अंचल कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाती है तो हंसी आती है.
इसे भी पढ़ें- किसानों से बात करने के लिए मोदी को दिल्ली से 1200 किमी दूर क्यों जाना पड़ा!