Ranchi : अलग-अलग नक्सली संगठनों पर नकेल कसने की झारखंड पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. वर्तमान में झारखंड पुलिस ने राज्य में सक्रिय अलग- अलग संगठन के 153 नक्सलियों के ऊपर इनाम घोषित कर रखा है.
इसके अलावा अलग-अलग नक्सली संगठन के 22 ऐसे बड़े नक्सली है जो झारखंड पुलिस के रडार पर है. इन बड़े 22 नक्सलियों में सबसे अधिक 12 भाकपा माओवादी के है. इसके अलावा 06 पीएलएफआई और 04 टीपीसी के नक्सली शामिल है. इन सभी नक्सलियों का झारखंड पुलिस ने फोटो जारी किया है. और सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा किया है.
इसे भी पढ़ें –इंडोनेशिया प्लेन क्रैश : दुर्घटना स्थल पर मिला मानव अंग और मलबा
भाकपा माओवादी के 12 बड़े नक्सली झारखंड पुलिस के रडार पर
- मिसिर बेसरा, उर्फ भास्कर उर्फ सुनिर्मल जी उर्फ सागर, पिता-दर्पण भास्कर, थाना- पीरटाँड, जिला -गिरिडीह के ऊपर एक करोड़ का इनाम.
- प्रशांत बोस उर्फ किसन दा उर्फ मनीष उर्फ बुढ़ा, पिता-ज्योतिन्द्र नाथ सन्याल, ग्राम-जादवपुर, जिला-24 परगना, पश्चिम बंगाल के ऊपर एक करोड़ का इनाम.
- अनल दा उर्फ तुफान उर्फ पतिराम मॉझी उर्फ पतिराम मरांड़ी उर्फ रमेश, पिता-टोटो मरांड़ी उर्फ तारू मॉझी, ग्राम-झरहा बालेथान, थाना-पीरटांड, जिला-गिरिड़ीह के ऊपर एक करोड़ का इनाम.
- असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ तिमिर, पिता-कार्तिक मंडल, ग्राम -उत्तर फुलचक, थाना -चंदकोणा, जिला- पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बंगाल के ऊपर एक करोड़ का इनाम.
- चमन उर्फ लम्बु उर्फ करमचन्द हाँसदा, पिता-मरांग दा, ग्राम- बेलाटांड (जोनराबेडा),थाना -पीरटांड, जिला-गिरिडीह के ऊपर 25 लाख का इनाम.
- लालचन्द हेम्ब्रम उर्फ अनमोल दा, पिता-धानु हेम्ब्रम, ग्राम-बंशी टोला, थाना-नवाडीह, जिला-बोकारो के ऊपर 25 लाख का इनाम.
- मोछू उर्फ विभीषण उर्फ कुम्बा मुर्मू, पिता-बैजन मुर्मू, ग्राम-घोड़ाबंधा, थाना बरवाअड्डा जिला-धनबाद के ऊपर 25 लाख का इनाम.
- अजय उर्फ अजय महतो उर्फ टाईगर उर्फ बासुदेव, पिता-चान्दो महतो उर्फ प्रेमचन्द्र महतो, ग्राम-नवाडीह, थाना-पीरटांड़, जिला-गिरिडीह के ऊपर 25 लाख का इनाम.
- अमित मुंडा उर्फ सुखलाल मुंडा उर्फ चुका मुंडा, पिता-सुखराम मुंडा, सा-तमराना, थाना-तमाड़, जिला-रांची के ऊपर 15 लाख का इनाम.
- सुरेश सिंह मुंडा पिता-सोमरा मुंड़ा, ग्राम-बारूहातु, थाना-बुंडू, जिला-रांची के ऊपर 15 लाख का इनाम.
- जीवन कण्डुलना उर्फ पतरस कण्डुलना, पिता-मशीह दास कण्डुलना, सा-जापुद, थाना-रनिया, जिला-खूंटी के ऊपर 10 लाख इनाम.
- महाराज प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक, पिता-जरासिंधु प्रमाणिक, सा-दारूदा, थाना-ईचागढ़, जिला-सरायकेला-खरसावां के ऊपर 10 लाख का इनाम.
पीएलएफआई के छह बड़े नक्सली झारखंड पुलिस के रडार
पीएलएफआई के छह उग्रवादी वर्तमान में झारखंड पुलिस के रडार पर, झारखंड पुलिस के द्वारा PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप सहित सात उग्रवादी का तस्वीर जारी किया गया है. जिनमें 25 लाख इनामी दिनेश गोप, 15 लाख इनाम जिदन गुड़िया, 10 लाख इनामी तिलकेश्वर गोप, दो लाख इनामी अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, दो लाख इनामी अजय पूर्ति, दो लाख इनामी सनिचर पूर्ति और दो लाख इनामी मंगरा लुगुन शामिल है.जबकि जिदन गुड़िया के मुठभेड में मारे जाने के बाद छह उग्रवादी पुलिस के रडार पर है.
इसे भी पढ़ें –देवघर : डीसी ने सीओ और सब रजिस्ट्रार से 3 दिनों के अंदर मांगा जवाब, नहीं तो होगी कार्रवाई
टीपीसी के चार बड़े उग्रवादी है झारखंड पुलिस के रडार पर
टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू समेत चार टीपीसी उग्रवादियों के ख़िलाफ़ इनाम घोषित किया गया है. उग्रवादियों के फोटो भी जारी किये गये हैं. इन उग्रवादियों के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को चतरा पुलिस के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. टीपीसी के जिन उग्रवादियों का फोटो जारी किया गया है. उसमें 25 लाख का इनामी टीपीसी सुप्रीमो बृजेश गंझू, 15 लाख इनामी आक्रमण गंझू, 15 लाख इनामी मुकेश गंझू और 10 लाख इनामी भीखन गंझू शामिल है. झारखंड पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इन उग्रवादियों और इनकी संपत्ति के बारे में किसी तरह की सूचना झारखंड पुलिस को दे.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : सांसद के समर्थकों की गुंडागर्दी, फरियाद सुनाने पहुंची जनता के साथ किया मारपीट