Bhopal : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. 100 से ज्यादा लोग झुलस गये हैं. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक बुला कर अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी लेते हुँ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. घटना के बाद 14 चिकित्सकों की टीम हरदा भेजी गयी है. साथ ही गृह सचिव को घटना की जांच के निर्देश दिये गये हैं नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया
पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है और मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है, साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिये जाने की बात कही. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे.
#WATCH | Harda Collector, Rishi Garg says “An explosion took place in a firecracker factory today morning. A rescue operation is underway. Six deaths have been confirmed and 59 others are injured. The injured are getting treatment in the District Hospital and seriously injured… https://t.co/sVVaIsbOGJ pic.twitter.com/AEX4VJ6rEv
— ANI (@ANI) February 6, 2024
VIDEO | “I have been informed about the unfortunate incident of a firecracker factory blast in Harda in which six people have been killed and more than 50 have been injured. Over 50 ambulances have been deployed to provide medical assistance to the victims. The doctors team has… pic.twitter.com/OnzQ1uMyNR
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2024
Distressed by the loss of lives due to the mishap at a cracker factory in Harda, Madhya Pradesh. Condolences to all those who have lost their loved ones. May those injured recover at the earliest. The local administration is assisting all those affected.
Rs. 2 lakh from PMNRF…
— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2024
बचाव राहत कार्य के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुंची
जानकारी के अनुसार हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. बताया जाता है कि कई लोग अंदर फंसे हुए हैं. बचाव राहत कार्य के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुंच गयी है. विस्फोट के बाद आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं हैं. अफरा तफरी मच गयी.पास के नर्मदापुरम और बैतूल जिले से SDRF के जवान भेजे गये हैं.
नर्मदापुरम से तीन एम्बुलेंस और छह फायर ब्रिगेड भेजी गयी
खबरों के अनुसार नर्मदापुरम से तीन एम्बुलेंस और छह फायर ब्रिगेड भेजी गयी है. SDRF के 19 जवानों के साथ फायर एक्सीम्यूसर, फायर एंट्री शूट, सर्च लाइट, स्ट्रेटर, हेलमेट, ब्रीथिंग अप्रेटस सेट आदि भेजे गये हैं, वहीं बैतूल जिसे से भी हरदा के लिए SDRF के जवान भेजे गये हैं. जानकारी के अनुसार आग की लपटों पर काबू पाने में देर हो रही है क्योंकि वहां पटाखे रखे हुए हैं, जिसकी वजह से आग लगातार भड़क रही है.
इंदौर जिला प्रशासन ने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियों को रवाना किया
राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए इंदौर के जिला प्रशासन ने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया है. जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया, हमने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियां हरदा के लिए रवाना की हैं. उन्होंने बताया कि पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल लोगों को भर्ती करने के लिए इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 70 बिस्तर आरक्षित किये गये हैं और चिकित्सा अमला इनके इलाज के लिए तैयार है. इंदौर से हरदा करीब 150 किलोमीटर दूर है.
[wpse_comments_template]