Deoghar : देवघर (Deoghar)– बाबा नगरी देवघर में नकली ब्लड कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले नकली खून बेचने वाले दलालों ने ढ़ाई हजार रुपये में इसे बेचा था. मामले का खुलासा सदर अस्पताल में भर्ती थैलेसीमिया रोग ग्रस्त एक 17 वर्षीया बच्ची शिवानी कुमारी को रक्त चढ़ाने से पूर्व हुआ. बच्ची को अक्सर खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती रहती है. बच्ची के पिता दिनेश यादव बिहार के जमुई जिले के निवासी है. डॉक्टरों के कहने पर ये रक्त खरीदने ब्लड बैंक जा रहे थे. दलालों ने इन्हें रास्ते में ही रोक लिया और नकली खून की थैली ढ़ाई हजार रुपये में थमा दिया.
रक्त चढ़ाने से पूर्व सदर अस्पताल के डॉक्टरों को इसकी भनक लग गई. खबर पाकर रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम अस्पताल पहुंची और रक्त की जांच की. जांच में यह नकली साबित हुई. इस मामले में बैद्यनाथधाम ओपी में अज्ञात के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई है. अस्पताल पहुंचने वालों में नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी के निरंजन कुमार सिंह व मयंक राय शामिल थे.
देवघर में यह चौंकाने वाला मामला है. यहां लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. पहले सदर अस्पताल में दलालों के माध्यम से खून बेचने का मामला सामने आता था. इस बार नकली खून बेचे जाने का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें : देवघर : जमीन बंटवारा को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट, तीन घायल