NewDelhi : पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. कहा कि राष्ट्रपति जी का अभिभाषण प्रेरक भी था, प्रभावी भी था. हम सबके लिए मार्गदर्शक भी था. जहां तक कांग्रेस का सवाल है, उनसे कोई अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती हो जायेगी. यह उनकी सोच, समझ के बाहर है और उनके रोडमैप में भी सूट नहीं करता. तंज कसते हुए कहा, इतना बड़ा दल एक परिवार के लिए समर्पित हो गया है.
Speaking in Rajya Sabha, PM Modi says, “It is well documented how much anger and hatred Congress had towards Dr Baba Saheb Ambedkar. They never considered Baba Saheb worthy of the Bharat Ratna award. But today due to compulsions they are having to raise the slogan of ‘Jai… pic.twitter.com/qy2xcXBymp
— ANI (@ANI) February 6, 2025
BJP-led government has taken approach of “shantushtikaran” not tushtikaran: PM Modi in Rajya Sabha
Read @ANI Story | https://t.co/o44gmsUTu4#PMModi #RajyaSabha #BJP pic.twitter.com/1LeKCcvK1A
— ANI Digital (@ani_digital) February 6, 2025
कांग्रेस की राजनीति का मंत्र हमेशा दूसरे की लकीर छोटी करना रहा…इसके कारण उन्होंने सरकारों को अस्थिर किया। किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी तो उसे अस्थिर कर दिया। उन्होंने जो ये रास्ता चुना है उसके चलते लोकसभा चुनाव के बाद उनके साथ जो थे, वे भी भाग रहे हैं: PM मोदी pic.twitter.com/5ftfhAYD3y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
कांग्रेस के मॉडल में फैमिली फर्स्ट सर्वोपरि रहा है. देश की जनता ने हमें तीसरी बार लगातार सेवा का मौका दिया. इसका मतलब देश की जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा है, समझा है और समर्थन दिया है. एक शब्द में कहें तो हमारा मॉडल है नेशन फर्स्ट.
बाबा साहब के विचारों को कांग्रेस ने पूरी तरह से खारिज कर दिया
पीएम मोदी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को कोट किया. कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस के पास इतने साल सत्ता रही, तब भी उनके पास बाबा साहब के विचारों पर गौर करने का समय नहीं था. कहा कि बाबा साहब के विचारों को कांग्रेस ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. बाबा साहब एससी-एसटी का उत्थान चाहते थे. उन्होंने दलित-आदिवासियों के साथ अन्याय का उपाय बताया था. बाबा साहब ने देश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने की मांग की थी. कहा था कि कृषि देश में एससी-एसटी के लिए आजीविका का साधन बन ही नहीं सकती. वे औद्योगीकरण को उत्थान का सबसे महत्वपूर्ण हथियार मानते थे.
बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया
पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब के प्रति कांग्रेस को कितनी नफरत थी, कितना गुस्सा था, इसके प्रमाण हमारे सामने हैं. बाबा साहब को दो-दो बार चुनाव हराने के लिए क्या कुछ नहीं कहा गया. उनका इशारा साफ कांग्रेस की ओर था. मोदी ने कहा, बाबा साहब को कभी भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया. इस देश के लोगों ने बाबा साहब की भावना का आदर किया. आज विवश होकर कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा है. उनका मुंह सूख जाता है. कांग्रेस रंग बदलने में बड़ी माहिर है. कितनी तेजी से अपना नकाब बदल लेती हैं साफ-साफ नजर आ रहा है.
किसी भी राजनीतिक दल की सरकार बनी, तो उसे अस्थिर कर दिया
कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, इसकी राजनीति पर नजर डालें तो पायेंगे कि उन्होंने कई विपक्षी सरकारों को अस्थिर किया. किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी, तो उसे अस्थिर कर दिया. उनकी नीतियों का परिणाम है कि आज कांग्रेस का ये हाल हो गया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी, आजादी के आंदोलन से जुड़ी पार्टी, इतनी दुर्दशा. अगर वे अपनी लकीर लंबी करने में मेहनत करने न तो इतनी दुर्दशा नहीं होती.
सामान्य वर्ग के गरीब को 10 फीसदी आरक्षण दिया
पीएम मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने का जिक्र करते हुए कहा, हमारे लिए इनका मान-सम्मान महत्वपूर्ण है. देश में जब-जब आरक्षण का विषय आया, दुश्मनी पैदा करने वाले तरीके अपनाये गये. पहली बार हमारी सरकार ने एक ऐसा मॉडल दिया कि हमने सामान्य वर्ग के गरीब को 10 फीसदी आरक्षण दिया, बिना तनाव के, बिना किसी का छीने. एससी-एसटी, ओबीसी ने भी इसका स्वागत किया. किसी को भी पेट में दर्द नहीं हुआ. पूरे राष्ट्र ने इस बात को स्वीकार किया.
हमने तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण का मॉडल दिया
पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक देश को तराजू पर तौलने का कोई अवसर ही नहीं मिला था कि अल्टरनेट मॉडल क्या हो. 2014 में हमने देश को अल्टरनेटिव मॉडल दिया. जनता ने हमारे मॉडल पर मुहर लगा दी. कहा कि हमने तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण का मॉडल दिया है. कांग्रेस का तरीका होता था कि जब चुनाव आये तब छोटे तबके को कुछ दे देना और बाकियों को तरसते देखना. झुनझुना बांटना, लोगों की आंखों पर पट्टी बांधकर अपनी सियासत को चलाये रखना. इनकी नजर वोट बैंक पर होती थी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3