Search

धनबाद : घुसपैठ देश के लिए गंभीर समस्या, कड़े कानून बनाए सरकार- गोविंद देव जी

Dhanbad : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि जी महाराज ने कहा कि घुसपैठ देश के लिए गंभीर समस्या है. सरकार को इसे रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है. गोविंद देवजी गुरुवार को धनबाद के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को मुद्दा अत्यंत ही संवेदनशील है. इससे तुरंत निबटने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने युवा वर्ग की बदलती मानसिकता पर भी खुलकर विचार रखे. कहा कि यह सच है कि कुछ युवा भौतिकतावादी हो गए हैं. लेकिन बड़ी संख्या में युवा आज भी अध्यात्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं. प्रयागराज महाकुंभ इसका उदाहरण है. केंद्र सरकार के कामकाज पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. कहा कि प्रधानमंत्री ने महाकुंभ में बिना किसी आडंबर के श्रद्धा से डुबकी लगाई, जो उनके व्यक्तित्व और शासन प्रणाली की आदर्श स्थिति को दर्शाता है. उन्होंने मणिपुर व बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति पर चिंता जताते कहा कि इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करना चाहिए. स्वामी जी धनबाद में एकल श्री हरि वनवासी फाउंडेशन की ओर से आयोजित भागवत कथा में प्रवचन देने के लिए पधारे थे. यह भी पढ़ें : जेएमएम">https://lagatar.in/targeted-the-central-government-said-had-gone-to-america-after-selling-land-they-were-sent-back-after-insulting-them/">जेएमएम

के सुप्रियो ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- जमीन बेचकर अमेरिका गये थे, उनको अपमानित कर भेजा गया
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp