Hyderabad : प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत को शुक्रवार सुबह हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार रजनीकांत अपकमिंग फिल्म अन्नाथे के सेट पर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उसके सेट पर कुछ लोग कोरोना पॉजेटिव पाये गये थे, इसके बाद 22 दिसंबर को रजनीकांत ने अपना कोविड टेस्ट कराया, लेकिन वे नेगेटिव पाये गये. तभी से वे क्वारंटीन हो गये थे.
इसे भी पढ़े : मोदी ने 18,000 हजार करोड़ ट्रांसफर किये, तो अधीर रंजन चौधरी ने कहा, बिचौलिए मौजूद, किसानों को नहीं मिलता सीधा पैसा
रजनी बायो बबल के अंदर शूटिंग कर रहे थे
खबरों के अनुसार रजनी बायो बबल के अंदर ही शूटिंग कर रहे थे. इसलिए वे कोरोना पॉजिटिव क्रू मेम्बर्स के संपर्क में नहीं आये. शूटिंग इनडोर हो रही थी. जानकारी के अनुसार 45 दिनों का शूटिंग शेड्यूल था, जो अब अनिश्चितकाल के लिए रुक गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार 70 साल के रजनीकांत ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव और थकान के कारण अस्पताल में एडमिट कराये गये. डॉक्टरों के अनुसार जब तक उनका ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं हो जाता, तब तक उन्हें निगरानी में रखा जायेगा. हालांकि, उनके अंदर किसी और तरह के लक्षण नहीं हैं.
इसे भी पढ़े : नौ करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ ट्रांसफर किये पीएम मोदी ने, विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया
रजनीकांत अब फुलटाइम पॉलिटिक्स में आने की घोषणा कर चुके हैं.
अन्नाथे में रजनीकांत के अलावा कीर्ति सुरेश, मीना, खुशबू, प्रकाश राज और सूरी भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में बॉलीवुड से जैकी श्रॉफ का भी एक अहम रोल है. फिल्म का डायरेक्शन शिवा कर रहे हैं. इसे अप्रैल 2021 में रिलीज के लिए शेड्यूल किया गया है. रजनीकांत की पिछली फिल्म दरबार थी. वैसे रजनीकांत अब फुलटाइम पॉलिटिक्स में आने की घोषणा भी कर चुके हैं.