Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सीटीएन सिंह के कार्यकाल की समाप्ति के उपरांत उन्हें विभाग द्वारा विदाई दी गई. पूर्ववर्ती विभागाध्यक्ष डॉ. ईएन सिद्दीकी एवं डॉ. पीके मिश्रा भी उपस्थित थे. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने पौधा देकर सभी का स्वागत किया. संजना कुमारी द्वारा स्वागत गान और संध्या कुमारी ने मनोरम स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अविनाश कुमार ने छात्रों को वनस्पति विज्ञान विभाग के स्तंभ रहे पूर्ववर्ती अध्यक्षों से परिचय करवाया. डॉ. ईएन सिद्दीकी ने निवर्तमान सत्र के छात्र- छात्राओं को शुभकामनायें दी एवं विभागाध्यक्ष के सुखद सेवा-निवृति की कामना की. डॉ.पी. के. मिश्रा ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया और निरंतर मेहनत करने की सीख दी. डॉ. सीटीएन सिंह ने अपने कार्यकाल के सुखद अनुभव सबसे साझा किये और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कमाना की. इसके उपरांत उन्हें शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन सेमेस्टर-2 की जूही और संजना ने किया. इस मौके पर विभाग के कार्यालय प्रभारी प्रमोद नारायण राम, शोधार्थी मिताली गुप्ता और कुमारी काजल सोनी उपस्थित थे. सेमेस्टर-4 के विदाई समारोह में जीवन कुमार को मिस्टर फेयरवेल और पम्मी कुमारी को मिस फेअरवेल के खिताब से सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, सात जिलों में सड़क संपर्क टूटा, यात्री फंसे
[wpse_comments_template]