Lagatar Desk: वैसे तो सभी बॉलीवुड सितारे vacation पर देश-विदेश घूमने जाते ही हैं. लेकिन कुछ दिनों से Maldives ज्यातर सितारों का पसंदीदा holiday destination बन गया है. यह बहुत ही खूबसूरत holiday destination है. हाल ही में बहुत से बॉलीवुड सितारे Maldives से छुट्टियां मना कर लौटे हैं.
सितारे Maldives में मना रहे छुट्टियां
लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब सितारे बाहर घूमने के लिए निकलने लगे हैं. Maldives बॉलीवुड सितारों के बीच एक पसंदीदा holiday destination बन गया है. काजल अग्रवाल, तापसी पन्नू, मॉनी रॉय, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, साक्षी मलिक Maldives से छुट्टियां मना वापस लौट चुके हैं.
बहनों संग Madives से छुट्टियां बिता कर लौटी तापसी
एक्ट्रेस तापसी पन्नू कुछ दिन पहले ही बहनों शगुन और इवान्या के साथ Maldives से छुट्टियां बिता कर लौटी हैं. तीनों बहनों ने vacation को enjoy करते हुए बहुत सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Maldives में chill करते दिखे वरुण
एक्टर वरुण धवन ने भी Maldives में chill करते हुए सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थी. फोटो में वरुण धवन स्विमिंग पुल में रिलैक्स करते दिख रहे हैं.
मौनी ने Maldives में celebrate किया 35वां birthday
पिछले महीने ही बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय भी Maldives से holiday enjoy करके लौटी हैं. मौनी अपनी फोटोज में कहीं sunbath लेती, तो कहीं cycle की सवारी करती दिखीं.
काजल अग्रवाल का dreamy हनीमून destination बना Maldives
हाल ही में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बिजनैस मैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधी. काजल ने अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. काजल अपने हनीमून के लिए Maldives गयी थी. उन्होंने बहुत सारी फोटोज भी पोस्ट की.
टाइगर और दिशा की Maldives की फोटोज वायरल
टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी हाल ही में Maldives vacation पर गये थे. दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज पोस्ट की हैं. इनकी फोटोज और वीडियोज बहुत तेजी से वायरल भी हुई थी.
स्पेशल रहा तारा का 25वां birthday
करण जौहर की student तारा सुतारिया भी इन दिनों मालदीव में उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. तारा ने अपना जन्मदिन मालदीव में ही celebrate किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज शेयर की हैं. तारा के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ही जन्मदिन की बधाई दी.
ब्वॉयफ्रेंड संग vacation पर Maldives गयीं साक्षी
मॉडल-एक्ट्रेस साक्षी मलिक सोशल मीडिया पर जलवे बिखेरती रहती हैं. इन दिनों साक्षी अपने ब्वॉयफ्रेंड सांतुल कटहरा के साथ Maldives में holiday enjoy कर रही हैं. साक्षी को फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के गाने ‘बम डिग्गी डिग्गी’ से रातों रात लोकप्रियता मिली थी. वह इस गाने में कार्तिक आर्यन और सनी निजार के साथ दिखी थी.