Ranchi : रेलवे की ओर से आनन-फानन में बिहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन खाली जा रही है. महज तीन दिन पहले घोषित हटिया-मोतिहारी और हटिया-सहरसा फेस्टिवल ट्रेन की सीटें खाली हैं. देर से घोषणा होने की वजह से इन ट्रेनों में बुकिंग के लिए लोगों को पर्याप्त समय नहीं मिला. त्योहार से कुछ दिन पहले रेलवे की घोषणा में विलंब होने की वजह से बिहार जाने वाले यात्रियों ने पहले ही सफर के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है. इससे रविवार को हटिया-बापूधाम मोतिहारी और सहरसा जानेवाली स्पेशल ट्रेनें खाली रवाना हुयी. यदि इन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा समय रहते ही कर दी जाती तो यात्रियों को बुकिंग के लिए पर्याप्त समय मिलता और ट्रेन में इनकी भीड़ होती.
इसे भी देखेंः
सहरसा स्पेशल में हजार से अधिक बर्थ खाली
रविवार की दोपहर हटिया से मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रवाना होने से दो घंटे पहले तक 500 स्लीपर की सीटें खाली थी. थर्ड एसी में भी करीब सौ से अधिक सीटें खाली रही. वहीं सोमवार को सुबह और रात में दो स्पेशल ट्रेन हटिया से सहरसा जायेगी. दोनों ट्रेन में भी कम बुकिंग हुयी है. हटिया से सुबह 10 बजे जानेवाली स्पेशल ट्रेन की स्लीपर क्लास में 988 और थर्ड क्लास में 90 सीटें खाली है. जबकि नौ नवंबर की रात 10 बजे सहरसा के लिए खुलनेवाली दूसरी ट्रेन में स्लीपर की 991 और थर्ड एसी की 90 सीटें रिक्त हैं.
इसे भी पढ़ें –हटिया-एलटीटी स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, 14, 21 और 28 नवंबर को भी लोग मुंबई का कर सकेंगे सफर
बुकिंग में भी यात्रियों की हो रही है परेशानी
अन्य स्पेशल ट्रेनों में भी बुकिंग सिस्टम सही समय पर शुरू नहीं होने के कारण यात्री टिकट बुक नहीं करा पाये. हटिया-पूर्णियां कोर्ट, हटिया इस्लामपुर हटिया, रांची-पटना-रांची जैसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में भी बर्थ बुकिंग संबंधी अड़चनों के कारण यात्रियों को परेशानी हुई. इन ट्रेनों में शनिवार की रात तक आरक्षण की बुकिंग नहीं हो सकी. यहां तक कि रविवार की दोपहर तक भी यात्रियों को आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग में परेशानी हुई.
एक ही शहर के लिये कई ट्रेनें चलायी जा रही है.
रेलवे ने एक ही शहर के लिए अलग-अलग फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर रही है. खास तौर पर यात्रियों की मांग पर रेलवे ने पटना और जयनगर के लिए कई बार स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. इससे एक ही रूट पर चलनेवाली एक ही ट्रेन के विभिन्न तिथियों में नंबर बदल गये. मसलन रांची से जयनगर तक 16, 18, 21 और 22 तारीख को जानेवाली स्पेशल ट्रेन के नंबर अलग-अलग है. कुछ ऐसी ही स्थिति रांची-पटना स्पेशल ट्रेनों की भी है. सफर की तिथि बदलते ही यात्रियों को बुकिंग के लिए ट्रेन के सही नंबर की जानकारी के लिये रेलवे इन्क्वायरी में फोन लगाना पड़ता है.