LagatarDesk : सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म युध्रा की रिलीज डेट मेकर्स ने अनाउंस कर दी है. ड्रामा फिल्म 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर की है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्टर शेयर की है, उसमें उनकी फोटो नजर आ रही है. वहीं एक्ट्रेस ने अपनी फोटो पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर की है. सिद्धांत ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि युध्रा – क्रोध उसका हथियार है, मृत्यु उसका साथी है. मालविका ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि निखत- युध्रा की आग को और भड़काने वाली ज्वाला. एक्टर-एक्ट्रेस ने जो पोस्टर शेयर की है, उसमें फिल्म की रिलीज डेट भी है.
कोरोना की वजह से तीन साल बाद रिलीज हो रही फिल्म
बता दें कि युध्रा फिल्म को रवि उदयावर ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसकी कहानी श्रीधर राघवन ने लिखी है. गाने की लिरिक्स जावेद अख्तर की है. युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुया लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म तीन साल पहले ही रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोविड की वजह से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी थी. आखिरकार तीन साल बाद 20 सितंबर 2024 को युध्रा सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि युध्रा का ट्रेलर मेकर्स ने 29 अगस्त को रिलीज किया था.
[wpse_comments_template]