Latehar: कोल इंडिया के वित्त निदेशक मुकेश अग्रवाल ने सीसीएल के वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्रा व वित्त महाप्रबंधक सुशील कुमार सिन्हा ने सीसीएल के महत्वाकांक्षी मगध परियोजना का दौरा किया. कोल इंडिया के वित्त निदेशक मुकेश अग्रवाल का मगध परियोजना में यह पहला दौरा था. वित्त निदेशक मुकेश अग्रवाल पहले मगध परियोजना कार्यालय स्थित अवंतिका गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्रनाथ और परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यानारायणा सहित परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका पारंपरिक तरीके से बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.
वित्त निदेशक मुक्रेश अग्रवाल ने अपने दौरे का क्रम में परियोजना के व्यू पॉइंट से खनन गतिविधियों का जायजा लिया व खदान संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर महाप्रबंधक के साथ चर्चा की. उन्होंने उत्पादन व डिस्पैच सम्बन्धी गतिविधियों और खदान के विस्तार योजना पर अधिकारियों के साथ संवाद किया. महाप्रबंधक नृपेंद्रनाथ ने कोल इंडिया के वित्त निदेशक मुकेश अग्रवाल को परियोजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा की. वित्त निदेशक एवं अन्य अतिथियों ने पौधरोपण भी किया.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने वाली PIL पर केंद्र ने किया जवाब दाखिल, मंगलवार को सुनवाई