Search

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया ‘बजट’ मोबाइल ऐप

New Delhi: वित्त मंत्रालय द्वारा शनिवार को परंपरागत तरीके से हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हलवा सेरेमनी के दिन ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया. इस ऐप कि जरिये सांसद और आम जनता बजट के दस्तावेजों को देख पाएंगे. मोबाइल ऐप में 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज होंगे जिसमें वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग, फाइनेंस बिल आदि होंगे. वित्त मंत्री 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-home-minister-anil-deshmukh-asked-the-center-how-arnab-got-the-information-of-balakot-airstrike/20389/">महाराष्ट्र

के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र से पूछा, अर्नब को कैसे मिली बालाकोट एयरस्ट्राइक की जानकारी  

ऐप पर बजट दस्तावेज होंगे उपस्थित

‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ में डाउनलोड, प्रिंट, सर्च, जूम इन और आउट, स्क्रॉलिंग आदि लिंक होंगे. ये ऐप एनआईसी ने बनाया है. इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषा की सुविधा होगी. इस मोबाइल ऐप पर बजट भाषण खत्म होने के बाद बजट के दस्तावेज उपलब्ध होंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई गणमान्य कार्यक्रम में रहे मौजूद

बजट दस्तावेजों के संकलन की प्रक्रिया शनिवार को पारंपरिक हलवा समारोह के आयोजन के साथ शुरू हो गयी. इस समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. हलवा समारोह में वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय, आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज, वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा, दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडे, व्यय सचिव टीवी सोमनाथन, मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन और बजट की तैयारी व संकलन की प्रक्रिया में शामिल अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इसे भी देखें-     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp