Latehar: मनिका थाना क्षेत्र के सिंजो- पंचफेडी चौक में रिंकू मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक दुकान में गुरुवार की रात्रि आग लग गई. इस अगलगी में दुकान में लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया. दुकान संचालक अनुराग कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वे गुरुवार 9:15 बजे रात्रि में दुकान बंद करके अपने घर गये थे. रात्रि लगभग 12:00 बजे मकान मालिक के द्वारा फोन पर सूचना मिली कि दुकान से धुआं निकल रहा है. इसके बाद जब वे अपने परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचे तो देखें की दुकान में धुआं निकल रहा है.
संचालक ने बताया कि जब दुकान खोले तो अंदर देख की दुकान का सामान जल रहा है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस एवं अग्निशमन लातेहार को दिया.इसके बाद अग्निशमन वाहन के आने के बाद आग पर काबू पाया गया. अनुराग कुमार ने बताया कि इस आगलगी से लगभग छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अग्निशमन वाहन पहुंचने से लगभग 10 से 11 लाख रुपया का संपत्ति बच गया.आगलगी का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह दुकान पर पहुंचे और दुकान संचालक को हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया.
इसे भी पढ़ें – खड़गे की पत्र पर नड्डा के जवाब पर भड़की प्रियंका, कहा, 82 साल के नेता का निरादर किया…
[wpse_comments_template]