Patna: रेलवे पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश पहुंचाता था. पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह रेलवे स्टेशन, ट्रेन व वेटिंग एरिया समेत अन्य स्थानों पर सक्रिय था. जहां से मोबाइल चोर बांग्लादेश भेजने का काम करता था. रेल एसपी पटना अमरितेंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि राजेंद्र नगर स्टेशन पर मोबाइल चेकिंग के दौरान दो लोगों को पकड़ा था. इसके बाद गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इस गैंग का संचालक रौशन कुमार है. जो फरार है. यह गैंग के सदस्यों को मोबाइल चोरी के लिए एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब पैसे दिया करता था. वहीं पुलिस गैंग के सदस्यों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में लगी है.
मोबाइल चोरी कर उसे बंगाल के मालदा भेजता था
रेलवे अधिकारी ने बताया कि ये गैंग काफी समय से मोबाइल चोरी में शामिल था. मोबाइल चोरी करके उसे बिहार से बंगाल के मालदा भेज देता था. वहीं मालदा से इन मोबाइल को बांग्लादेश भेज दिया जाता था. रेलवे पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. छठा पकड़ा गया अभियुक्त नाबालिग है. वहीं गैंग के सरगना रौशन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. रौशन ही इन सभी लड़कों को मोबाइल चोरी करने पर पैसे दिया करता था. गिरफ्तार आरोपियों के पास करीब डेढ़ लाख के मूल्य के 11 मोबाइल और ब्लेड बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार यह गैंग ब्लेड से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बैग को काटकर उसमे से मोबाइल चोरी कर लेता था. यह गैंग अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर एक्टिव था. इस गैंग में फिलहाल सात लोगों की पहचान हो पायी है. बाकी की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें – वक्फ संशोधन विधेयक : निशिकांत दुबे ने जेपीसी चेयरमैन को पत्र लिखा, कहा, अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही…
[wpse_comments_template]