Bhopal : मध्य प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को इंदौर में पांच स्टैंड-अप कॉमेडियन को हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मुनव्वर फारुकी, एड्विन एंथोनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलिन यादव शामिल हैं. खबर है कि ये सभी नव वर्ष पर इंदौर में एक कैफे में आयोजित कार्यक्रम में अपनी कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन कर रहे थे.
बता दें कि एक कैफे में शुक्रवार को नव वर्ष पर आयोजित कॉमेडी शो में भाजपा की स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ अपने साथियों के साथ पहुंचे थे. कॉमेडी शो में की गयीं कुछ टिप्पणियों का एकलव्य सिंह गौड़ ने विरोध किया और कार्यक्रम रुकवा दिया.
बाद में शो की वीडियो फुटेज के साथ एकलव्य ने तुकोगंज थाने में लिखित शिकायत देकर गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और चार स्थानीय लोगों के खिलाफ शुक्रवार देर रात मामला दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, तीन तलाक कानून के तहत अग्रिम जमानत पर रोक नहीं
पुलिस मामले की जांच कर रही है
इन पांचों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से धार्मिक भावनाओं को अपमानित करना), 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर किया गया), 269, 188 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.उप महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्रा के अनुसार पांचों को प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पुलवामा के त्राल बस स्टैंड पर सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, निशाना चूका, सात नागरिक घायल
कैफे में कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित किया गया था
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार इन कॉमेडियन पर हिंदू देवी-देवताओं, रीति-रिवाजों और अमित शाह के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया. कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की गयी और बाद में उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गयी.
प्राथमिकी के अनुसार, कैफे में कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित किया गया था और किसी भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया था. इसमें कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कथित रूप से अश्लील चुटकुले और भड़काऊ टिप्पणी की गयी थी.
इसे भी पढ़ें : देशभर में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगाई जायेगी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने की घोषणा