Ramgarh: रामगढ़ प्रखंड के कुंदरूकला महथा बागीचा में झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता छोटन कुमार ने इसका उद्घाटन किया. पहला मैच घुटवा बनाम सिकिदिरी के बीच खेला गया, जिसमें एक से घुटवा की टीम जीत दर्ज की. मुख्य अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने इस अवसर पर उन्होंने खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल के महत्व और युवाओं के विकास में इसके योगदान को रेखांकित किया. सुधीर मंगलेश ने अपने संबोधन में कहा, फुटबॉल जैसे खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि यह भी सिखाते हैं कि एक टीम के रूप में कैसे कार्य किया जाए.
मंगलेश ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. मौके पर आयोजन कमेटी के मुख्य संरक्षक निरंजन बेदिया, सुनील मेहता, विजय केसरी, हिरालाल महतो, टूर्नामेंट ऑर्गनाइजर इनायत अंसारी, अध्यक्ष कमलेश बेदिया, सचिव बिनोद करमाली, कोषाध्यक्ष सालेंद्र महतो, उपाध्यक्ष कौसर अंसारी, सह सचिव रंजीत करमाली,उप कोषाध्यक्ष खेमन महतो, फिजियो डॉक्टर एस अनवर, खेल प्रभारी त्रिभुवन उर्फ राजू महतो, कुलदीप करमाली, संरक्षक चुरामन पटेल, दिवाकर गुप्ता, छोटेलाल करमाली, मैच के सफल संचालक त्रिभुवन बेदिया एवं कई गणमान्य लोग सहित सैकडों खेल प्रेमी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप हत्या मामला : टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को भेजा इस्तीफा
Leave a Reply