LagatarDesk : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट आयी है. 12 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह 2.23 अरब डॉलर घटकर 570.74 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले 5 अगस्त को सप्ताह हुए सप्ताह में देश का भंडार 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.978 अरब डॉलर रह गया. आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी करके इसकी जानकारी दी है. (पढ़ें, अंधेरे में सड़कें… राजधानी रांची के वीआईपी मूवमेंट वाली सड़कों पर 157 स्ट्रीट लाइट खराब)
जुलाई माह में 21.69 अरब डॉलर की आयी गिरावट
बता दें कि जुलाई माह में विदेशी मुद्रा भंडार में 21.6938 अरब की गिरावट आयी है. 22 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में यह 1.152 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 15 जुलाई को खत्म हुए समाप्त सप्ताह में यह 7.541 अरब डॉलर घटा था. 8 जुलाई को देश का भंडार 8 अरब डॉलर घटकर 580 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 1 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में भी विदेशी मुद्रा भंडार 5.008 अरब डॉलर कम होकर 588.314 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.
इसे भी पढ़ें : बाप रे… ये रिंग रोड है… 62.2 किमी में 130 गड्ढ़े, पढ़ें पूरी खबर
रिपोर्टिंग वीक में 1.611 अरब डॉलर घट गयी एफसीए
विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इस सप्ताह फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) में बढ़त देखने को मिली है. जिसके कारण देश का कोष बढ़ा है. रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 2.65 अरब डॉलर घटकर 506.99 अरब डॉलर रह गयी. इससे पहले 5 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में 1.611 अरब डॉलर घटकर 509.646 अरब डॉलर हो गया था.
इसे भी पढ़ें : सुबह की न्यूज डायरी।।20 अगस्त।।
40.61 अरब डॉलर पहुंचा गोल्ड रिजर्व
बता दें कि एफसीए के बढ़ने से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त देखने को मिलती है. वहीं अगर एफसीए घटती है तो देश के भंडार में भी कमी आती है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह में गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा देखने को मिला. 12 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में स्वर्ण भंडार 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.61 अरब डॉलर पहुंच गया. वहीं 5 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 67.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.313 अरब डॉलर हो गया था.
इसे भी पढ़ें : शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक : चिकित्सा पदाधिकारियों के निजी प्रैक्टिस करने की सशर्त छूट पर होगा विमर्श
आईएमएफ में मिला एसडीआर 10.2 करोड़ डॉलर बढ़ा
आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 10.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.13 अरब डॉलर हो गया. वहीं इससे पहले इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में मिला एसडीआर 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.031 अरब डॉलर पहुंच गया था. आंकड़ों के अनुसार, आईएमएफ में रखे देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 70 लाख डॉलर बढ़कर 4.99 अरब डॉलर पहुंच गया. इससे पहले आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर घटकर 4.987 अरब डॉलर रह गया था.
इसे भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों पर एफआईआर, 14 घंटे चली सीबीआई की रेड