पहली भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) विदेश मंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल
NewDelhi : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं. यहां रियाद में पहली भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) विदेश मंत्रियों की बैठक है, जिसमें एस जयशंकर भाग लेंगे. सऊदी अरब के प्रोटोकॉल मामलों के उप मंत्री अब्दुल मजीद अल स्मारी ने जयशंकर का गर्मजोशी से स्वागत किया. एस जयशंकर एस जयशंकर ने एक्स पोस्ट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि प्रथम भारत-खाड़ी सहयोग परिषद विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए सऊदी अरब के रियाद पहुंचे. प्रोटोकॉल मामलों के उप मंत्री अब्दुल मजीद अल स्मारी को गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद.
Arrived in Riyadh, Saudi Arabia to take part in the First India – Gulf Cooperation Council Foreign Ministers’ Meeting.
Thank Abdulmajeed Al Smari, Deputy Minister for Protocol Affairs for the warm reception. pic.twitter.com/cZBtBIYBdW
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 8, 2024
भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा सहयोग पर हुई थी जेसीसी की छठी बैठक
बता दें कि भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा सहयोग पर संयुक्त समिति (जेसीसी) की छठी बैठक 4 सितंबर को आयोजित की गयी थी. दोनों देशों ने लंबे समय से चले आ रहे बहुआयामी रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए नये अवसरों पर चर्चा की. सैन्य, प्रशिक्षण, रक्षा उद्योग, अनुसंधान एवं विकास आदि क्षेत्रों में सहयोग के दायरे का विस्तार करने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. भारत और सऊदी अरब के बीच सदियों पुराने आर्थिक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है. संयुक्त रक्षा सहयोग समिति रक्षा सहयोग के उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन के तहत एक संस्थागत तंत्र है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद ने किया था. इस दौरान रक्षा मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे. बैठक की सह-अध्यक्षता सऊदी अरब प्रतिनिधिमंडल के मेजर जनरल सलमान बिन अवध अल-हरबी ने की थी.
Leave a Reply