Latehar : अखिल भारतीय कल्याण भुइयां समाज की बैठक नगर पंचायत क्षेत्र के ग्राम राजहार के सामुदायिक भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र भुइयां ने की. बैठक में माता शबरी सहित अन्य महापुरुषों का स्मरण किया गया. उनके आदर्श व सिंद्धांतों का अनुपालन करने का संकल्प लिया गया. बैठक में देवता वीर बाबा की जय जयकार की गयी.
भुइयां समाज भक्ति के लिए जाना जाता है
उपेंद्र भुइयां ने कहा कि देश के कल्याण व नव निर्माण में भुइयां समाज का भी अहम योगदान है. भुइयां समाज भक्ति के लिए जाना जाता है. यही कारण है कि भगवान राम ने माता शबरी के जूठे बेर चखे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकारों ने भुइयां समाज के लिए कुछ नहीं किया. हमें संगठित हो कर अपने हक व अधिकार की लड़ाई के लिए आगे आना होगा. बैठक में सर्वसम्मति राजहार कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भुइयां, उपाध्यक्ष नागो भुइयां, सचिव रिंकू भुइयां, कोषाध्यक्ष दुल्हा भुइयां बनाये गये. इसके अलावा राजेश भुइयां, डब्ल्यू भुइयां, नबु भुइयां सदस्य बनाये गये. महिला समिति की अध्यक्ष विमला देवी,उपाध्यक्ष अनिता देवी, सचिव बुधनी देवी, कोषाध्यक्ष सरिता देवी व सदस्य सुनीता देवी, सरस्वती देवी व पारो देवी को बनाया गया. बैठक में समाज के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भुइयां, तुलसी राम ,मनोज भुइयां व मोहन भुइया सहित कई लोग शामिल थे.