Ranchi : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने अपने कारकेड में शामिल सभी वाहनों को वापस कर दिया है. जानकारी के अनुसार, सरकार ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन से तीन गाड़ियां मांगी थी. इस पर चंपाई सोरेन ने नाराजगी जताते हुए कारकेड की सभी गाड़ियां वापस कर दी. बताते चलें कि चंपाई सोरेन को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. चंपाई सोरेन ने कहा कि मेरे साथ सरकार इतना उत्पीड़न कर रही है तो राज्य की जनता के साथ सरकार का व्यवहार कैसा होगा, आप समझ सकते हैं.