New Delhi : गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. 27 नवंबर 1942 को बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मीं मृदुला सिन्हा गोवा की पहली महिला राज्यपाल थीं. मृदुला सिन्हा शुरू से जनसंघ से जुड़ी रहीं. वह भाजपा के प्रभावी नेता में से एक थीं और साहित्य की दुनिया में भी बड़ा योगदान था. मृदुला सिन्हा शुरू से जनसंघ से जुड़ी रहीं थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मृदुला सिन्हा हमेशा जनसेवा को लेकर अपने प्रयासों के लिए याद की जाएंगी. वो एक कुशल लेखिका थीं, जिन्होंने संस्कृति के साथ-साथ साहित्य की दुनिया में भी बहुत बड़ा योगदान दिया है. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
इसे भाी पढ़ें- छठ पर बवाल, मनोज तिवारी ने केजरीवाल को बताया नमक हराम सीएम
गृह मंत्री अमित शाह ने भी जताया शोक
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गोवा की पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्हा जी का निधन बहुत दुखद है. उन्होंने जीवन पर्यन्त राष्ट्र, समाज और संगठन के लिए काम किया. वह एक निपुण लेखिका भी थीं, जिन्हें उनके लेखन के लिए भी सदैव याद किया जाएगा. उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शान्ति.
इसे भाी पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड डील पर बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- सोनिया गांधी और अहमद पटेल को मिलने थे 700 करोड़
साहित्य जगत में था बड़ा नाम
27 नवंबर 1942 को बिहार के मुजफ्फरनगर में जन्मीं मृदुला सिन्हा गोवा की पहली महिला राज्यपाल थीं. राजनीति के अलावा साहित्य की दुनिया में भी उनका नाम काफी ऊंचा था. उन्होंने अपने जीवन में 46 से ज्यादा किताबें लिखीं हैं. विजयाराजे सिंधिया पर लिखी उनकी किताब ‘एक थी रानी ऐसी भी’ पर फिल्म भी बनी थी. उनके पति डॉक्टर रामकृपाल सिन्हा बिहार में कैबिनेट मंत्री और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री रहे. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान मृदुला सिन्हा केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष रहीं. बाद में उन्हें गोवा की राज्यपाल बनाया गया था.
इसे भाी पढ़ें- PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के इशारे पर हुई थी धुर्वा में टेंट व्यवसायी के घर फायरिंग, 5 उग्रवादी गिरफ्तार