Bengaluru : सीबीआई ने 400 हजार करोड़ के आई-मॉनेटरी एडवायजरी (आईएमए) पोंजी घोटाला मामले में रविवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री आर रोशन बेग को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की जानकारी एजेंसी के सूत्रों ने दी.
उन्होंने कहा कि बेग को रविवार सुबह सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिये कहा गया था और ‘ ठोस सबूतों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया’. बता दे कि बेग कांग्रेस विधायक थे, जिन्हें अयोग्य करार दिया गया था.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास: धन की बरसात और मोक्ष पाने के लिए 3 युवकों ने कर ली आत्महत्या
आर रोशन बेग को कोर्ट में किया गया पेश
सूत्रों के अनुसार शिवाजी नगर से पूर्व विधायक बेग को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.कर्नाटक स्थित आईएमए और इसके समूह की कंपनियों द्वारा चलायी जा रही करोड़ों रुपये की पोंजी स्कीम में कथित रूप से निवेश के इस्लामिक तरीकों का इस्तेमाल कर अधिक रिटर्न देने का वादा करके लाखों लोगों को ठगा गया था.
आईएमए समूह द्वारा संचालित था पोंजी स्कीम
बता दे कि 40 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी बचत को आईएमए समूह द्वारा संचालित पोंजी स्कीम में लगा दी थी. आईएमए समूह द्वारा संचालित पोंजी स्कीम व्यवसायी मोहम्मद मंसूर खान के द्वारा संचालित की जा रही थी. ये रकम करीब चार हजार करोड़ रुपये बतायी जा रही है, इस घोटाले के 18 महीने बाद रोशन बेग का नाम सामने आया हैं.
इसे भी पढ़ें – लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश, 5 अपराधी गिरफ्तार
वीडियो संदेश से सामने आया रोशन बेग का नाम
घोटाले का खुलासा होते ही मंसूर खान देश छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद बेंगलुरु क्राइम ब्रांच द्वारा उन्हें जुलाई, 2019 में दुबई से भारत वापस लाया गया. छिपने के दौरान खान ने एक वीडियो संदेश जारी कर यह बताया था कि कई राज्यों के नेताओं और अधिकारियों ने उन्हें रिश्वत देने के लिए मजबूर किया था. रिश्वत लेने वाले में एक नाम रोशन बेग का भी था. खान ने दावा किया कि बेग ने उनसे चार सौ करोड़ रुपये लिये हैं. जो तब सेंट्रल बेंगलरु की शिवाजी नगर विधानसभा से विधायक थे.
इसे भी पढ़ें – कोरोना काल में लग्जरी ट्रेनों पर संकट,लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को किया गया बंद