Bermo: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा पर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. माधव लाल सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, निदेशक स्कूली शिक्षा एवं बोकारो उपायुक्त को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है.
बीईईओ ने स्कूल में नहीं पहुंचायी पुस्तक
गोमिया बी.आर.सी. से विद्यालयों तक पुस्तक पहुँचाने के लिए सरकार के द्वारा लगभग एक लाख रूपये मिले थे, लेकिन गोमिया बीईईओ ने स्कूलों में अपनी ओर से कोई भी पुस्तक नहीं पहुंचायी, मध्याह्न भोजन के चावल उठाने आये शिक्षकों को जबरन पुस्तक थमा दी और फर्जी बिल बनाकर राशि की निकासी कर ली गयी. इस बात की पुष्टि विद्यालय के शिक्षकों से हो जायेगी. इसी प्रकार विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराये गये. विद्यालय किट एवं वितरित पोशाक के एवज में बीईईओ द्वारा विद्यालयों से मोटी रकम वसूल की गयी है.
इसे भी पढ़े – जांच के नाम पर गोमिया BEEO धमका कर करते हैं वसूली, पूर्व मंत्री ने लिखा शिक्षा सचिव को पत्र
स्कूलों से ज्यादा और कम रकम वसूली गयी
वहीं कतिपय विद्यालयों से विद्यालय विकास की राशि में से किसी से ज्यादा तो किसी से कम रकम की वसूली की गयी. कुछ विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा उक्त रकम नहीं दिये जाने पर ये विद्यालयों के निरीक्षण के नाम पर डरा-धमका कर भयादोहन करने लगे. इसी प्रकार, बीईईओ द्वारा दिनांक 07 सितंबर, 10, 20, 29 एवं 31 अक्तूबर 2020 को विभिन्न विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान समय पर कुछ स्कूल खुले मिले वहीं कुछ स्कूल खूले नही मिले. जबकि कुछ स्कूलों में गये भी नहीं लेकिन उनमें से एक-दो विद्यालय की शिकायत जिले के वरीय पदाधिकारी को तत्काल उसी दिन कर दी गयी. कुछ विद्यालय को स्पष्टीकरण दिया गया जहाँ से रकम वसूली में शंका थी, जबकि अधिकतर विद्यालय के शिक्षकों से लेन-देन कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.
इसे भी पढ़े – नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, व्रती खाती हैं सात्विक भोजन
पूर्व मंत्री ने की जांच की मांग
इसकी जाँच शिक्षकोपस्थिति पंजी एवं कार्यालय के निर्गत पंजी से की जा सकती है. गोमिया बीईईओ श्री झा द्वारा शिक्षकों से भयादोहन में जिला शिक्षा अधीक्षक, बोकारो की भी मिलीभगत है. जि. शि. अधीक्षक, बोकारो के आशीर्वाद प्राप्त होने के कारण ही गोमिया बीईईओ शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहे हैं. पूर्व मंत्री ने वर्णित मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़े – आयुक्त ने गोमिया अंचल झारभूमि ऑनलाइन पोर्टल में हुई गड़बड़ी की जांच का दिया आदेश