Hazaribagh: रिटायर्ड डीएसपी अमल अजित कुमार सोरेन ने पूर्व विधायक पर आदिवासी की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, डीसी और एसपी को भेजे आवेदन में कहा है कि उनके पिता स्व. गोपाल गमेलिवल सोरेन, निवास स्थान हुरहुरू, थाना बड़ा बाजार ने तीन सितंबर 1954 को रजिस्टर्ड डीड के माध्यम से खाता नम्बर 90, प्लॉट नम्बर 904 एवं 905 तथा अन्य प्लॉट अंदर खाता नम्बर 70, थाना हजारीबाग, थाना नम्बर 157 वार्क मौजा कान्टेनमेन्ट परगना चंपा, जिला हजारीबाग के अंतर्गत है, जिसका कुल रकबा 54 डिसमिल है. उपरोक्त भूमि खरीदगी की तारीख से हमारे पूर्वज तथा वे लोग शांतिपूर्वक दखलकार रहे हैं. ग्राम कन्टोनमेंट, थाना सदर, थाना नम्बर 157 के अन्तर्गत खाता नम्बर तीन प्लॉट नम्बर 906, रकबा 56 डिसमिल जमीन जो सन 29 सितंबर 1938 में क्राइस्ट कालयानी तिर्की से खरीदा गया, जिसका आम मुकतरनामा सत्यवती तिर्की ने उन्हें दिया है.
बताया कि क्राइस्ट तिर्की की खाता तीन प्लॉट नम्बर 906 की भूमि पर टीएस 73/2016 वर्तमान में न्यायालय में लंबित है. दुर्भाग्यवश वर्तमान में उनके उपरोक्त भूमि पर योगेन्द्र साव की कुदृष्टि है. वे मेरे आदिवासी भूमि को हड़पने का प्रयास करते रहते हैं. पिछले दिनों साव व उनके पुत्र अंकित साव उपरोक्त भूमि पर आये और उनके कराये जा रहे निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया. उनके पुत्र एवं पुत्रियों के विरोध करने पर योगेंद्र साव उग्र हो गये तथा बोले कि यह भूमि तेली की भूमि है. यह किसी आदिवासी की भूमि नहीं है. यहां से भागो. इसी क्रम में अंकित साव उनके हाथों से जमीन का छायाप्रत्ति कागजात छिन कर फाड़ दिया. फिर गाली-गलौज करने लगा. इसलिए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाय.
इसे भी पढ़ें –हम बंटे थे तो कटे थे, इसलिए पांच सौ वर्ष तक अयोध्या में इंतजार करना पड़ा : मुख्यमंत्री योगी
Leave a Reply