Sanjeet Yadav
Palamu : पलामू सेंट्रल जेल में करीब 6 महीने के अंदर चार कैदियों की मौत हुईं है. इनमें दो युवक शामिल हैं. जेल प्रशासन ने सभी के मौत का कारण बीमारी बताया है. इन कैदियों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. दोनों युवाओं के परिजनों के अनुसार, अजय चौधरी और कुंदन पांडे बीमार नहीं थे. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही और पीटने का आरोप लगाया है. इस तरह कैदी की मौत को लेकर जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों ने सवाल खड़ा किया कि अगर कैदी बीमार होते हैं तो परिजनों को उसी समय जानकारी क्यों नहीं दी जाती है. परिजनों को तब क्यों सूचना दी जाती है, जब कैदी को अस्पताल ले जाने की नौबत आती है. परिजनों का कहना है कि हमने जेल प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए जांच की मांग की. मामले की जांच तो हुई है, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई. इसके लिए आखिर कौन है इसका जिम्मेवार है. इधर कैदी कुंदन पांडे की मौत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू डीसी शशि रंजन ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सदर एसडीएम अनुराग तिवारी और सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा को कई बिंदुओं पर जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.
इलाज के दौरान हुई सभी कैदियों की मौत
- – 11 सितंबर 2024 : पलामू सेंट्रल जेल में बंद कैदी कुंदन कुमार पांडेय की तबीयत बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मृतक कैदी शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा का रहने वाला था. वह छह सितंबर 2024 से नाबालिक के अपहरण मामले में जेल में बंद था.
- – 22 जुलाई 2024 : पलामू सेंट्रल जेल में बंद कैदी रामदेव कोरवा की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. मृतक कैदी रामदेव कोरवा गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के सिरोई कला का रहने वाला था. कुछ दिनों पहले ही रामदेव कोरवा को गढ़वा से पलामू सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया था.
- – 31 मई 2024 : पलामू सेंट्रल जेल में बंद कैदी संजय शर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुईं थी. मृतक विचाराधीन कैदी संजय शर्मा पलामू के हैदरनगर का रहने वाला था. संजय शर्मा 12 दिसंबर 2017 से पलामू सेंट्रल जेल में बंद था.
- – 8 अप्रैल 2024 : पलामू जेल के कैदी अजय चौधरी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था और जेल प्रशासन के खिलाफ सड़क जाम भी की थी. मृतक अजय चौधरी अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में जेल में बंद था.