खूंटी से कांग्रेस के कालीचरण, लोहरदगा से सुखदेव भगत, सिंहभूम से झामुमो की जोबा माझी विजयी, दुमका से नलिन सोरेन आगे
गिरिडीह से आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी जीते, घोषणा बाकी
Ranchi/Godda, : लोकसभा चुनाव में झांरखंड की ज्यादातर सीटों की मतगणना पूरी हो गई है. गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा के निशिकांत दुबे, पलामू से वीडी राम, चतरा से कालीचरण सिंह, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो व हजारीबाग से मनीष जायसवाल विजयी हुए हैं. जबकि गिरिडीह से भाजपा की सहयोगी आजसू पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी जीत गए हैं. वहीं, खूंटी से कांग्रेस के कालीचरण मुंडा व लोहरदगा से सुखदेव भगत, जबकि सिंहभूम से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी की जीत हुई है. दुमका सीट पर नलिन सोरेन आगे चल रहे हैं. हालांकि कई सीटों पर प्रत्याशियों की जीत की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
गोड्डा से निशिकांत दुबे ने लगातार चौथी बार जीत का परचम लहराया है. उन्होंने कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) प्रत्याशी प्रदीप यादव को 101813 वोट से हराया. निशिकांत दुबे को 693140 मत मिली, जबकि प्रदीप यादव को 591327 मत मिले हैं. पलामू से भाजपा के वीडी राम ने राजद की ममता भुइयां को 288807 मतों से हराया. वीडी राम को 770362 मत, जबकि ममता भुइयां को 481555 मत मिले हैं. गिरिडीह से आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने झामुमो के मथुरा महतो को 80880 वोट से हराया. चंद्रप्रकाश को 451139 मत, जबकि मथुरा प्रसाद महतो को 370259 मत मिले हैं. वहीं, निर्दलीय जयराम महतो 347322 लाकर तीसरे नंबर पर रहे. उधर, सिंहभूम सीट पर झामुमाे की जोबा माझी ने भाजपा की गीता कोड़ा को 168402 वोट से हराया. जोबा माझी को कुल 520164 मत, जबकि गीता कोड़ा 351765 मत मिले हैं.
अपने वायदे के मुताबिक प्रदीप अब संन्यास ले लेंगे : निशिकांत
अपनी जीत सुनिश्चितता होने के बाद निशिकांत दुबे शाम में पत्नी और समर्थको के साथ मतगणना स्थिल पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जीत तो जीत ही होती है. मैंने पहले ही कह दिया था कि प्रदीप यादव जिंदगी में मुझसे कभी नहीं जीत सकते हैं. चुनाव से पहले किए अपने वादे के मुताबिक अब प्रदीप यादव को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करनी चाहिए.
गोड्डा लोकसभा सीट के प्रत्याशियों को मिले कुल वोट
निशिकांत दुबे (भाजपा) – 679349
प्रदीप यादव (कांग्रेस) – 573782
बजरंगी महथा (बहुजन समाज पार्टी) – 8012
अनूप कुमार, (प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया) -1968
अरुण कुमार, (न्याय धर्म सभा) – 2842
कालीपद मुर्मू – 1899
कुमारी डिलेश्वरी (आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया) – 6441
केतन कुमार (राइट टू रिकॉल पार्टी) – 1851
ज्ञानेश्वर झा (जागरूक जनता पार्टी) – 1615
टिपलाल साह (लोकहित अधिकार पार्टी) – 1732
ब्रजकिशोर पंडित – 2058
रामेश्वर मंडल – 3252
सूरज कुमार अमन – 3014
अभिषेक आनंद झा (निर्दलीय) – 9501
अरुण मरीक (निर्दलीय) – 17074
उदय शंकर खवाड़े (निर्दलीय) – 26425
निलेश कुमार गुप्ता (निर्दलीय) – 10298
मुकेश कुमार झा (निर्दलीय) – 7161
डॉ. के. रंगय्या (निर्दलीय) – 2161
यह भी पढ़ें : झारखंड लोस : 14 सीटों पर आ चुके हैं परिणाम, इनकी हुई है जीत, घोषणा बाकी
Leave a Reply