Ranchi : विश्व हृदय दिवस के अवसर पर पारस एचईसी अस्पताल, रांची में रविवार 29 सितंबर को निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. झारखंड पुलिस के आईजी (मुख्यालय एवं मानव संसाधन) मनोज कौशिक ने शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि दिल हमें जिंदा रखने के लिए एक दिन में 1 लाख से ज्यादा बार धड़कता है. हमें अपने लिए कुछ समय स्वस्थ जीवनशैली के लिए निकालना चाहिए. स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, जिससे अस्पताल जाने से बचा जा सके, लेकिन जब स्वास्थ्य की मांग हो, तो किसी योग्य डॉक्टर से मिलें, अच्छे अस्पताल में जाएं, बीमार होने पर अस्पताल जाने में देरी न करें.
हमें नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश कुशवाह ने कहा, हमें नियमित रूप से व्यायाम करने के साथ-साथ अपने दिल के लिए 20-30 मिनट देने की जरूरत है. पारस हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेडमानस लाभ ने कहा कि डॉक्टर और पुलिसकर्मी जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए 24/7 काम कर रहे हैं. यदि हम जीवन की शुरुआती उम्र में स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हैं तो इससे हमें बड़ी उम्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य जीवन जीने में मदद मिलेगी. फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. नितेश ने कहा कि हृदय रोग मूलतः जीवनशैली से जुड़ी बीमारी है. हमें नियमित व्यायाम करके स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए, तली-भुनी चीजों से परहेज करना चाहिए.
मरीजों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये गये
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंवर अभिषेक आर्य ने कहा कि हमें जीवनशैली को स्वस्थ बनाने की जरूरत है. हमें कार, स्कूटर के इस्तेमाल से बचना चाहिए और जहां भी संभव हो साइकिल चलानी चाहिए. यह प्रदूषण को कम कर सकता है, जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. उन्होंने शिविर का लाभ उठाने के लिए आये मरीजों द्वारा पूछे गये सवालों के भी जवाब दिये. शिविर में हृदय और आहार संबंधी परामर्श, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, इको और टीएमटी आदि की सुविधाएं उपलब्ध थीं