Lohardaga : शहरी क्षेत्र अंतर्गत गणपति नगर मेनका सिनेमा हॉल के समीप स्थित साईं नर्सिंग होम में आगामी 11 जुलाई को निशुल्क जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा. चर्म (स्कीन) रोग से ग्रसित मरीज निशुल्क जांच करा सकते हैं और डॉक्टर से पमामर्श ले सकते हैं. इसकी जानकारी साईं नर्सिंग होम के प्रोपराइटर आशीष सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने दी. साईं नर्सिंग होम के प्रोपराइटर ने बताया कि डॉक्टर शंकेश कुमार सिंह चर्म रोग मरीजों का जांच और इलाज करेंगे.
रांची के जाने-माने डॉ. करूणानिधि और कृति देंगी परामर्श
आशीष सिंह ने बताया कि सीडआईवीएफ के सौजन्य से 13 जुलाई को भी निसंतान दंपतियों के लिए निःशुल्क जांच और परामर्श शिविर लगेगा. जिसमें रांची के नामचीन टेस्ट ट्यूब बेबी विशेषज्ञ डॉक्टर करूणानिधि और डॉ कृति प्रसाद जांच करेंगे. बताया कि यह निसंतान दंपति के लिए एक सुनहरा अवसर है. मरीज 9570799541, 7909076458, 06526 369691 पर संपर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. शिविर में चिकित्सा टीम को सहयोग के लिए साईं नर्सिंग होम के सभी चिकित्सक व नर्सिंग टीम भी मौजूद रहेंगे. आशीष सिंह ने लोहरदगा जिला समेत गुमला, लातेहार सहित पड़ोसी जिलों के मरीजों से दोनों शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है.
Leave a Reply