LagatarDesk: बॉलीवुड एक्टर Kartik Aryan ने बहुत ही फनी अंदाज में फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं. हाल ही में Kartik Aryan की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है. इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिये दी थी. होली के खास मौके पर Kartik Aryan ने एक्टर Rajpal Yadav के साथ की एक फनी फोटो शेयर की है.
दरअसल यह फोटो आने वाली फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ के सेट की है. इसमें दोनों कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं. Kartik ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- छोटे पंडित और मेरी तरफ से हैप्पी होली. पानी से बच के रहना.
फोटो में Rajpal Yadav फिल्म ‘भुल भुलैया’ में निभाये अपने मशहूर किरदार छोटा पंडित के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि Kartik Aryan ने Rajpal के किरदार ‘छोटा पंडित’ की तरह का हेयर स्टाइल अपनाने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़ें: नांदेड़ गुरुद्वारे से निकली सिखों की भीड़ ने पुलिकर्मियों पर तलवारों से हमला किया, 10 पुलिसवाले घायल
View this post on Instagram
सोशल मीडिया के जरिये Kartik Aryan ने फैंस को दी जानकारी
22 मार्च को Kartik ने अपने फैंस को अपने कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी थी. इंस्टाग्राम पर उन्होंने प्लस चिन्ह का एक ग्राफिक शेयर किया था. इसके साथ ही Kartik ने लिखा- ‘पॉजिटिव हो गया, दुआ करो’. इस फिल्म में Kartik के साथ Kiara Advani और Tabbu भी हैं. दो दिन पहले ये अभिनेता लैक्मे फैशन वीक में अभिनेत्री Kiara Advani के साथ रैंप वॉक करते भी दिखे थे. इसके अलावा Kartik Aryan नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘धमाका’ में भी नज़र आयेंगे. इस फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ. टीजर में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में Kartik Aryan जर्नलिस्ट अर्जुन पाठक की भूमिका में नजर आयेंगे.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो Kartik कॉमिक सुरनेचुरल थ्रिलर ‘भूल-भुलैया 2’ में नजर आने वाले हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में Karan Johar की ‘दोस्ताना 2’ भी है जिसमें Kartik Aryan एक्ट्रेस Janhvi Kapoor के साथ नजर आयेंगे.
इसे भी पढ़ें: CORONA UPDATE: संक्रमितों का बढ़ा आंकड़ा, 155 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 1968