Moscow : क्रीमिया ब्रिज पर हमले के लिए लगभग 23000 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. रूस की जांच एजेंसी एफएसबी (फेडरल सिक्योरिटी सर्विस) ने यह दावा किया है. खबरों के अनुसार FSB ने इस हमले में कथित तौर पर शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों में 5 रूसी और 3 यूक्रेन और अर्मेनिया के नागरिक शामिल हैं. बता दें कि एफएसबी (FSB) ने इस हमले के मास्टरमाइंड का भी खुलासा भी कर दिया है.
एफएसबी के अनुसार क्रीमिया ब्रिज पर हमला यूक्रेन मिलिट्री इंटेलिजेंस और उसके डायरेक्टर किरिल बुदानोव ने मिलकर कराया है. हालांकि यूक्रेन ने अभी तक इस हमले के आधिकारिक जम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन खबर है कि कुछ यूक्रेनियों ने इस पुल पर हुए हमले का जश्न मनाया है. साथ ही कुछ यूक्रेनी अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि इस हमले के पीछे कीव का हाथ है. इन अधिकारियों नाम सामने नहीं आने की शर्त पर यह जानकारी दी.
Russia arrest 8 suspects over Crimea bridge attack
Read @ANI Story | https://t.co/LuHHfgjBUy#Russia #Suspects #CrimeanBridge #RussiaUkraineWar pic.twitter.com/tIjYJkZ0iQ
— ANI Digital (@ani_digital) October 12, 2022
विस्फोटक यूक्रेन से बुल्गारिया, फिर वहां से जॉर्जिया तब अर्मेनिया लाये गये
एफएसबी के अनुसार विस्फोटक डिवाइस को कंस्ट्रक्शन पॉलीथन के रोल में लपेटकर कर 22 गद्दों में छिपाया गया था. विस्फोटक डिवाइस का कुल वजन 22.7 टन यानी लगभग 23000 किलो था. एफएसबी ने कहा कि यूक्रेन से रूस तक लाने के लिए विस्फोटक को तीन देशों से गुजारा गया ताकि किसी को शक न हो. विस्फोटक यूक्रेन से बुल्गारिया, फिर वहां से जॉर्जिया तब अर्मेनिया लाये गये. इसके बाद इसे टारगेट (क्रीमिया ब्रिज) पर ले जाया गया. रूसी एजेंसी ने दावा किया कि विस्फोटकों से लदा कार्गो ट्रक के मिशन पर रहने के दौरान था पूरे रूट पर यूक्रेनियन मिलिट्री इंटेलिजेंस की नजर रखे हुए थी. कहा कि यूक्रेन के खुफिया अधिकारी लगातार इस ट्रक के मूवमेंट पर कंट्रोल कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक हिजाब विवाद : एक जज ने प्रतिबंध को सही माना, दूसरे ने कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला रदद् कर दिया, मामला अब SC की बड़ी बेंच में
2014 में क्रीमिया पर कब्जा करने के बाद पुतिन ने 2016 में इस पुल को बनवाया था
जानकारी के अनुसार FSB का जिम्मा अभी व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी एलेक्जेंडर बोरतिनकोव के पास है. उन्होंने कहा है कि FSB ने मास्को और पश्चिमी रूसी शहर ब्रॉयनस्क पर यूक्रेन के हमले को विफल कर दिया है. जान लें कि 8 अक्टूबर को क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले 19 किलोमीटर लंबे क्रीमिया ब्रिज पर जोरदार धमाका हुआ था. 2014 में क्रीमिया पर कब्जा करने के बाद पुतिन ने 2016 में इस पुल को बनवाया था. 2018 में पुतिन ने ब्रिज पर ट्रक चलाकर इसका उद्घाटन किया था. समंदर में बने इस ब्रिज को बनाने में 03 खरब 03 अरब रुपये की लागत आने की बात सामने आयी थी
अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस ने किया यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम देने का वादा
खबर है कि क्रीमिया ब्रिज पर हमले के बाद पुतिन ने एक्शन के निर्देश दिये हैं. यह देखते हुए पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को बड़े पैमाने पर मदद देने का वादा किया है.
सूत्रों के अनुसार जर्मनी ने पहले ही चार IRIS-T SLM एयर डिफेंस सिस्टम यूक्रेन को भेज दिये हैं. अमेरिका का इस मामले में कहना है उसने यूक्रेन को जिस NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम देने का वादा किया है उसकी डिलीवरी जल्द हो जायेगी.उधर ब्रुसेल्स में 50 देशों की बैठक में फ्रांस ने घोषणा की कि वो यूक्रेन को रडार और एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी करेगा. ब्रिटेन ने भी एयर डिफेंस सिस्टम देने का वादा किया है.