Bokaro : बिहार में कांग्रेस को मिली करारी हार ने झारखण्ड कांग्रेस में भी खलबली मचा दी है… झारखंड काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बिहार में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बिहार कांग्रेस समिति से हुई चूक के कारण कांग्रेस का प्रदर्शन खराब हुआ है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में झारखण्ड कद्दावर नेताओं की अनदेखी की गई जिसकी वजह से सीमांचल में ओवैसी की पार्टी जीती और कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस आलाकमान का बचाव करते हुए कहा कि वो गलत सलाहकारों के बीच फसे है जिस बजह से सही ग्राउंड रिपोर्ट उन्हें नही मिल रही है, साथ ही इरफ़ान ने राहुल गांधी को बढ़िया नेता तो माना लेकिन कहा कि उनका वक़्त बुरा चल रहा है.
इसे पढ़ें – कोरोना: बाइडेन बोले सत्ता सौंपने में देरी से ‘मारे जायेंगे बहुत अमेरिकी
फुरकान अंसारी ने आरपीएन सिंह पर बोला हमला
वहीं झारखंड के कद्दावर कांग्रेसी नेता और अल्पसंख्यकों का चेहरा माने जाने वाले फुरकान अंसारी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि अगर मेरा बस चलता तो मैं आरपीएन सिंह को प्रखंड का अध्यक्ष भी नहीं बनने देता, बिहार चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रसियों के निशाने पर भी राहुल गाँधी आ गए है, झारखण्ड के दिग्गज कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी ने खुलकर कहा कि कांग्रेस को बचाने के लिए मां बेटे को कार्य करने के तरीके को बदलना होगा, फुरकान अंसारी ने बोकारो में मीडिया से बात करते हुए यहीं नहीं रुके उन्होंने बिहार की चुनावी सभा मे राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें कहां क्या बोलना है इसका भी ज्ञान नही है. राहुल गांधी के द्वारा हो रही इन गलतियों को हार का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ऑफिस में बैठे नौसिखियों की वजह से ऐसा हो रहा है.
इसे पढ़ें – कोरोना वैक्सीन पर फैले भ्रम को लेकर 100 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने यूएन से मिलाया हाथ, इनमें 22 भारतीय
फुरकान बिहार चुनाव में हुई हार से दिखे काफी व्यथित
कभी झारखंड कांग्रेस के अनुशासित सिपाही रहे फुरकान का इस तरह से कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बोलने के बाद कई तरह के राजनितिक कयास लगाये जा रहे है. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन से फुरकान अंसारी काफी व्यथित दिखे.