NewDelhi : गाजियाबाद के कौशांबी में सीबीआई के एक पूर्व अफसर के घर पर सीबीआई द्वारा ही छापेमारी किये जाने की खबर है. कौशांबी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी के अनुसार शिवालिक टावर के फ्लैट नंबर 402 में रहने वाले सीबीआई के पूर्व डिप्टी एसपी के फ्लैट पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में छापा मारा है.
इसे भी पढ़ें : किसान हित से समझौता नहीं: भूपिंदर सिंह मान सुप्रीम कोर्ट के बनाये पैनल से हटे
अधिकारी का नाम आरके ऋषि बताया जा रहा है
इस अधिकारी का नाम आरके ऋषि बताया जा रहा है. खबरों के अनुसार सुबह लगभग 8:30 बजे सीबीआई के 12 अधिकारियों की टीम फ्लैट पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि शिवालिक टावर की आरडब्ल्यूए और अन्य पदाधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : हैवानियत- उज्जैन में पति ने मां-बाप संग मिलकर पत्नी का अंग-अंग काट डाला
नोएडा में भी सीबीआई के दूसरे अफसरों के घर छापे मारे गये
सूत्रों के अनुसार गाजियाबाद में पूर्व अधिकारी के फ्लैट को चारों तरफ से घेर कर सीबीआई द्वारा तलाशी ली गयी. इसके अलावा दिल्ली और नोएडा में भी सीबीआई के दूसरे अफसरों के घर पर भी छापे मारे गये है. आरके ऋषि सीबीआई अकादमी गाजियाबाद में डीएसपी के पद पर तैनात था. सूत्रों की मानें तो उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
शिकायत के बाद सीबीआई की एक टीम अधिकारी के कौशांबी इलाके में स्थित घर पहुंची थी, टीम शिवालिक टावर के फ्लैट नंबर 402 में पहुंची. बताया जा रहा है कि बिना किसी को भनक लगे टीम सुबह करीब 8:30 बजे शिवालिक टावर पहुंच गयी थी. छापेमारी की कार्रवाई करने के बाद लगभग डेढ़ बजे टीम यहां से निकल गयी.