Galudih (Prakash Das) : बेको पंचायत के गोलकाटा गांव के ग्रामीण बीते कई दिनों से दहसत में है. ग्रामीण क्षेत्र में झुंड से बिछड़े दो हाथी कई दिनों से उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों ने कई किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है. साथ ही घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज हाथी खा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की देर रात हाथी चिंघाड़ते हुए गांव में घुस गए और कच्चे मकान को ध्वस्त करते हुए अंदर रखा गेंहू, चावल और आलू खा गए.
इसे भी पढ़े : रांची : धारदार हथियार से मार कर भतीजा ने की चाचा की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पटाखे फोड़कर ग्रामीणों ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा
हालांकि गांव में हाथी घुसने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और मशाल व पटाखे फोड़कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया. खदेड़े जाने के क्रम में हाथियों ने कई किसानों के खेत में लगे सब्जी के फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों द्वारा हाथियों को गांव के सामने झाड़ियों में छुपा हुआ देखा गया.
इसे भी पढ़े : आदित्यपुर : जिंको इंडिया कंपनी पार्टनरशिप विवाद में नहीं हुई कार्रवाई, सिया अध्यक्ष ने जताई नाराजगी