Ranchi: अरगोड़ा स्थित ओसिएनिक एग्जोटिका रेजिडेंशियल सोसाइटी के कम्युनिटी हॉल तथा रीतेश कुमार बॉबी अधिवक्ता के ए ब्लॉक में तीन दिवसीय भव्य गणेश पूजन कार्यक्रम संपन्न हो गया. गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना के पश्चात दर्शन को उत्सुक श्रद्धालुओं का तीनों दिन तक तांता लगा रहा. जिसमें विशेष रूप से झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दीपक रोशन, उनकी धर्मपत्नी व प्रख्यात कवित्री सारिका भूषण, उच्च न्यायालय के अपर महाअधिवक्ता जय प्रकाश, उनकी पत्नी रीता प्रकाश, अधिवक्ता परिषद झारखंड के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र, सोतोकान कराटे-डू फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व झारखंड रत्न हांसी मानस सिन्हा, उनकी पत्नी सीमा सिन्हा, मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉo वरुण कुमार, उनकी पत्नी डॉ शालिनी गुप्ता, मेडिका हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अमर, भारतीय स्टेट बैंक खूंटी के मुख्य प्रबंधक प्रशान्त कुमार सिन्हा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया इंद्रपुरी की मुख्य प्रबंधक अनुभा के अलावा कई वरीय अधिवक्ता एवं रांची के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा गणपति बप्पा का दर्शन किया गया.
पूजन में भंडारे का आयोजन किया गया था
पूजन में तीनों दिन विशिष्ट महाभोग प्रसाद के साथ भंडारे का आयोजन किया गया. तीनों दिन की विशिष्ट पूजा में सुबह शाम की आरती के अलावा विशिष्ट कीर्तन भजन के साथ पूजा अर्चना पुरोहित आनंद पांडेय एवं अमित मिश्रा के द्वारा कराया गया. पूजन कार्यक्रम में दोनों जगह सत्यनारायण भगवान की पूजा के साथ सुबह शाम भव्य आरती का आयोजन किया गया. पूजन कार्यक्रम में डॉ. लाला बिनोद प्रसाद, माया प्रसाद, डॉ. गिरीश कुमार श्रीवास्तव , अनीता श्रीवास्तव, अशोक कुमार झा, वीणा झा, आरपी सिंह के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति इस भव्य पूजा में विशेष रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – इजरायल की हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, तीन आतंकी ढेर
Leave a Reply