Simdega: जिले भर में विघ्नहर्ता भगवान गणेश का शनिवार से गए पूजन महोत्सव शुरू हो गया. हर तरफ गणपति बप्पा मोरया से वातावरण गुंजायमान हो गया. आदिवासी बहुल सिमडेगा में गणेशोत्सव बडे धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में प्रथम वंदनीय गौरीनंदन की पूजा शनिवार को हर्षोंल्लास के साथ की गई. शहर के विभिन्न स्थलों में पंडाल बनाकर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है. पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सभी पंडालों में आचार्यों के द्वारा विधि-विधान पूर्वक गणेश जी की पूजा अर्चना कराई गई. श्रद्धालु अहले सुबह से ही अपने आराध्य की पूजा-अर्चना की तैयारी में जुट गए थे.
भक्तों ने लंबोदर महराज को मोदक व केले का विशेष भोग निवेदन किया. शहर के रामजानकी मंदिर में नव युवक संघ द्वारा विशाल प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजन कर गणेशोत्सव प्रारंभ हुआ. यह महोत्सव यहां पांच दिनों तक चलेगा. वहीं नगर भवन परिसर में यूथ क्लब के द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराकर भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है. प्रिंस चौक पूजा पंडाल में भी भव्य तरीके से पांच दिवसीय गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके साथ नीचे बाजार, सलडेगा, कुंजनगर सहित कई क्षेत्रों में गणपति की प्रतिमा स्थापित कर गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. इस पंडालों में आचार्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा आयोजन संपन्न कराया. जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें – बृजभूषण सिंह ने विनेश पर हल्ला बोला, धोखाधड़ी की, तो पदक नहीं जीत पायी, कांग्रेस ने रची थी साजिश
Leave a Reply