Ranchi : ग्रामीण इलाकों से हाईटेंशन तार की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर करीब 10 क्विंटल तार बरामद किया है. तार को काट कर चोरी करने वाले, उसे खपाने वाले और ट्रांसपोर्टर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजू कुमार, गुलजार, ट्रांसपोर्टर राजेंद्र सिंह और गोदाम का संचालक शामिल है
इसे भी पढ़ें : रांची नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने पर व्यवसायियों से तीन लाख, 77 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
एसआरएल लॉजिस्टिक के गोदाम पर छापेमारी की गयी
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा स्थित एसआरएल लॉजिस्टिक के गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी में भारी मात्रा में हाईटेंशन तार की बरामदगी हुई. पुलिस की टीम पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों का एक बड़ा नेटवर्क हाईटेंशन तार चोरी करने के लिए सक्रिय है, जो रांची के ग्रामीण इलाकों से तार की चोरी करता है. इसके बाद अलग-अलग जगहों पर बिक्री की जाती है
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : नक्सल प्रभावित गांव में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित
एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी
खलारी से चोरी हुए हाईटेंशन तार को लेकर एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार रात कार्रवाई करते हुए इस गिरोह का भंडाफोड़ किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस की छापेमारी मंगलवार रात से लेकर बुधवार की सुबह तक जारी रही.
डाउनलोड करें “लगातार” एप, एक क्लिक पर पायें ताजातरीन खबरें – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news