आमजनों को मतदान करने और सरकारी सेवकों को भी पोस्टल बैलट से वोटिंग करने की अपील
Garhwa: सदर अस्पताल स्थित सभागार में स्वीप कोषांग ने कार्यशाला का आयोजन किया. मतदान और ईवीएम-वीवीपैट के संबंध में जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार की अध्यक्षता में सभी डॉक्टरों एवं सदर अस्पताल के कर्मियों को ईवीएम-वीवीपीएटी की पारदर्शिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. मास्टर ट्रेनर निरंजन कुमार, अमित कुमार शुक्ला और सहायक परियोजना पदाधिकारी सियाजानकी ने ईवीएम-वीवीपैट के बारे में बताते हुए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. मास्टर ट्रेनर ने डमी ईवीएम एवं वीवीपीएटी के माध्यम से इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई और बताया गया कि कोई भी मतदाता ईवीएम के माध्यम से मतदान करते समय वीवीपीएटी मशीन पर रियल टाइम में दबाए गए बटन के सामने छपे चुनाव चिन्ह का मिलान कर सकता है. मतदान की यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है. इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों पर मतदाता ध्यान ना दें.
इसे भी पढ़ें-बिहारः मोतिहारी में सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
“अफवाह पर ध्यान नहीं दें, हर एक वोट कीमती”
वहीं एथिकल वोटिंग यानी नैतिक मतदान को लेकर डीआरडीए की सहायक परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि हमें अपने मौलिक अधिकारों का इस्तेमाल देश के विकास के लिए अवश्य करना चाहिए. हर एक वोट कीमती है, इसलिए मतदान दिवस के दिन अपने घरों से बाहर आयें और अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें. अमीर हो चाहे गरीब सभी वर्ग के पास मतदान करने का अधिकार है, हर एक वोट कीमती है, इसे व्यर्थ न जाने दें. इस दौरान सिविल सर्जन ने भी नैतिक मतदान को लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मियों के बीच अपनी बातों को रखा. उन्होंने अपील किया कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश एवं राज्य के सर्वांगीण विकास में भागीदारी बने. किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए ना ही किसी के दबाव में आकर वोट करें.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : तोपचांची में बच्ची के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाओं ने घेरा थाना
एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कर सकते हैं
इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने C-vigil App, SAKSHAM App एवं Voter Helpline App की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कर सकते हैं. साथ ही किसी भी प्रकार के सुधार या सहायता के लिए भी इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं. C-vigil App के माध्यम से आप चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर गोपनीय तरीके से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. C-vigil App के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि चुनाव के दौरान हो रहे गड़बड़ी/धांधली आदि की शिकायत सरल तरीके से की जा सकती है, जिसमें शिकायतकर्ता की गोपनीयता भी भंग नहीं होती एवं त्वरित कार्रवाई की जाती है. सरकारी सेवकों को भी अपने मतों का उपयोग डाक मतपत्र के द्वारा अवश्य करने की अपील की गई.