Chulbul
Ranchi : गैस सिलेंडर आज हर घर की जरूरत और एक अहम हिस्सा बन गया है. सिलेंडर का रेट सब्सिडी लौटने के बाद लगभग 450 से लेकर 500 रुपये तक पड़ता था. पर अब यह बढ़कर 700 रुपये से भी अधिक हो गया है. गैस की कीमत बढ़ती जा रही है और सब्सिडी कम होती जा रही है. लोगों का कहना है कि अगले कुछ समय में ऐसा न हो कि सब्सिडी मिलनी ही बंद हो जाए. देखते ही देखते गैस सब्सिडी खत्म हो जाये.
एक साल में ही यह 200-250 रुपये से घटकर 37.75 रुपये के पास पहुंच गयी है. जानकारी के अनुसार जून-जुलाई माह तक गैस पर दी जाने वाली सब्लिडी 180 रुपये के आस-पास थी. पर अब यह घटकर केवल 37 रुपये कह गयी है.
इसे भी पढ़ें : जेब पर भारी पड़ रहे हैं तेल और दलहन के दाम, 152 रुपये लीटर सरसों का तेल, उड़द दाल 110 रु प्रति किलो
एक माह में ही 296 रुपये महंगा हुआ एलपीजी गैस
15 दिसंबर के बाद इसकी अचानक से कीमत 100 रुपये बढ़ा दी गयी है. अगर आप अभी सिंलेडर की बुकिंग कराते हैं या खरीदते है तो आपको 751.50 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही सब्सिडी के रूप में आपको मात्र 37.75 रुपये के आस-पास ही लौटाये जायेंगे. इसका मतलब अब आपको एक सिलेंडर के लिए 713.75 रुपये का भुगतान करना होगा. एक माह में ही 296 रुपये एलपीजी गैस महंगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : राज अस्पताल के डॉक्टर्स का कमाल, 92 वर्षीय महिला के पेट से निकाला 15 किलो का ट्यूमर
एजेंसियां नहीं तय करती सब्सिडी, यह पेट्रोलियम मिनिस्ट्री का काम
गैस एजेंसियों से कम होती सब्सिडी के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी सब्सिडी तय नहीं करती. यह काम केंद्र की पेट्रोलियम मिनिस्ट्री का है. मिनिस्ट्री ही गैस के दामों के हिसाब से सब्सिडी तय करती है. पिछले एक साल के अंदर यह 200-250 से घटकर 37 रुपये तक पहुंच गयी है. इसके पीछे का कारण हमें नहीं पता. हमें बस इसे लागू करने का आदेश दिया जाता है और हम बस वहीं करते हैं.
गैस की बढ़ती कीमत के साथ घटती गयी सब्सिडी
शहर के गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि जनवरी 2020 या उससे पहले सिलेंडर की खरीदारी पर लगभग 200 से 300 रुपये तक सब्सिडी दी जाती थी. इसके बाद जून-जुलाई के आस-पास इसे घटाकर 180 रुपये के आस-पास किया गया था. पर अब गैस सब्सिडी घटकर 37 रुपये हो गयी है. जहां पिछले एक साल में सब्सिडी पांच गुना से भी कम हो गयी है. वहीं सिलेडर की कीमत लगातार बढ़ रही है. फरवरी 2020 से लेकर अप्रैल 2020 तक सिंलेडर का दाम 925 रुपये से लेकर 803 रुपये तक हो गया था. इसके बाद जुलाई से लेकर 15 दिसंबर से पहले तक यह घटकर 651.50 रुपये हो गया, जहां लगभग 180 रुपये लोंगों को सब्सिडी के रूप में लौटा दिये जा रहे थे. इसका मतलब आपको वह सिलेंडर लगभग 471 रुपये का पड़ा.
इसे भी पढ़ें : रांची में 21 जनवरी से फिजिकल कोर्ट में होगी सुनवाई, मुवक्किलों को हाजिरी लगाने जाना होगा अदालत