नेतन्याहू ने कहा कि जब तक मध्यस्थ हमास की तरफ से सभी शर्तों की पुष्टि नहीं कर देते, हम सीजफायर लागू नहीं होने देंगे
Tel Aviv : खबर है कि गाजा युद्ध विराम समझौता 19 जनवरी से प्रभावी हो जायेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने समझौते को लेकर कहा कि गाजा में सीजफायर से बहुत खुशी हुई है. जल्द ही इस युद्ध का स्थायी अंत हो जायेगा. हालांकि इजराइल-हमास युद्ध विराम को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा युद्ध विराम समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है. अभी इस पर काम बाकी है.
#WATCH | “It’s a very good afternoon because at long last I can announce a ceasefire and a hostage deal has been reached between Israel and Hamas, after more than 15 months of conflict that began with Hezbollah’s brutal massacre on October 7. More than 15 months of terror for the… pic.twitter.com/ZHY5vy0QjC
— ANI (@ANI) January 15, 2025
🔊 Today on the Reuters World News daily podcast:
– Israel, Hamas reach deal to end 15-month war
– Israel strikes Gaza within hours of ceasefire accord, residents say
– South Africa accused of ‘horrific’ crackdown as 78 corpses pulled from mine https://t.co/y2YGEFcLvj pic.twitter.com/pO9vIytBJ9— Reuters (@Reuters) January 16, 2025
#WATCH | People come out on streets of Tel Aviv after Israel and Hamas reached a ceasefire and hostage deal
(Video source – Reuters) pic.twitter.com/M69AMejctN
— ANI (@ANI) January 15, 2025
नेतन्याहू ने कहा, संघर्ष विराम समझौता अभी भी पूरा नहीं हुआ
नेतन्याहू का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कतर के पीएम द्वारा समझौते की घोषणा के कुछ घंटों बाद सामने आया है. उन्होंने कहा था कि गाजा में 15 माह से चल रहे विनाशकारी युद्ध थम जायेगा. इससे दर्जनों बंधकों की रिहाई का रास्ता साफ हो जायेगा.
सीजफायर समझौते के बाद 40 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गये
कहा जा रहा है कि बेंजामिन नेतन्याहू अभी युद्धविराम पर सहमत नहीं हुए हैं. इस बीच नेतन्याहू ने हमास पर युद्धविराम की शर्तें नहीं मानने का आरोप लगाया है. नेतन्याहू ने कहा कि जब तक मध्यस्थ हमास की तरफ से सभी शर्तों की पुष्टि नहीं कर देते, हम सीजफायर लागू नहीं होने देंगे. इस बीच खबर आयी कि सीजफायर समझौते के बाद से इजरायल ने पट्टी में कई फिलिस्तीनियों को मार डाला.
क्या इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम वास्तव में हो जायेगा
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि इजरायल ने सीजफायर के ऐलान के बाद भी 72 लोगों को मार डाला. यह हमले आज ही किये गये हैं. बीते 24 घंटों में इजरायल पर 81 लोगों की हत्या का आरोप लगाया गया है. ज्यादातर एयर स्ट्राइक्स में मारे गये हैं. अब इस बात के सवाल उठने लगे हैं कि क्या इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम वास्तव में हो जायेगा या फिर लड़ाई अब भी बाकी है।
युद्ध विराम का पहला चरण छह सप्ताह तक चलेगा
सूत्रों के अनुसार युद्ध विराम का पहला चरण छह सप्ताह तक चलेगा. इसके तहत इज़रायली सेनाएं आबादी वाले क्षेत्रों से दूर गाजा के पूर्व में लौट जायेगी जाएंगी. इस दौरान बंधकों को रिहा किया जाना शुरू कर दिया जायेगा. फिलिस्तीनी लोग गाजा के सभी क्षेत्रों में वापस लौट सकेंगे
100 बंधक अब भी गाजा में हैं
युद्ध विराम लागू होने पर गाजा में बंधक बनाये गये इजरायली बंधकों और इजरायल में फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना संभव हो सकेगा. कहा जा रहा है कि 100 बंधक अब भी गाजा में हैं, हालांकि इजरायली अधिकारियों के अनुसार उनमें से लगभग 35 की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम और बंधक समझौते की खबर आते ही लोग तेल अवीव की सड़कों पर उतर आये. लोंगों ने कैंडल जलाये.
बाइडेन और ट्रंप ने अपनी दुश्मनी भुला दी
दिलचस्प बात यह रही कि बाइडेन और ट्रंप ने गाजा युद्ध विराम को मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी कथित दुश्मनी को भुला दिया. सूत्रों की मानें तो दोनों राष्ट्रपतियों ने अपने सलाहकारों को निर्देश दिया कि वे इजरायल और हमास को गाजा में चल रही लड़ाई रोकने और 15 माह से वहां बंधक बनाये गये लोगों को रिहा करने के लिए मिलकर काम करें.
सीजफायर पर नेतन्याहू कैबिनेट में मतभेद
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार युद्धविराम के कट्टर विरोधी धुर दक्षिणपंथी इजरायली वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने इजरायली समाज पर सीजफायर के बुरे प्रभाव पर एक बयान जारी किया है. स्मोट्रिच ने एक पोस्ट में लिखा, “हम दुर्भाग्यपूर्ण दिनों के बीच में हैं, सभी बंधकों को अपने पास वापस आते देखने की इच्छा और सौदे की भारी कीमत का खामियाजा इजरायल भुगत सकता है
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3